उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर कांग्रेस ने खटीमा में शहीदों को किया नमन, दी श्रद्धांजलि, राज्य आंदोलनकारियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान के कारण मिला अलग राज्यः यशपाल आर्य।

उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर कांग्रेस ने खटीमा में शहीदों को किया नमन, दी श्रद्धांजलि, राज्य आंदोलनकारियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान के कारण मिला अलग राज्यः यशपाल आर्य।

खटीमा। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

खटीमा में शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित करते नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या व विधायक भुवन कापड़ी

रविवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर खटीमा मुख्य चौक स्थित शहीद स्थल में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पृथक राज्य आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने शहीद वीर सपूतों के योगदान, त्याग, संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों की कुर्बानी को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग, संघर्ष और बलिदान के कारण ही आज हमें अलग राज्य प्राप्त हुआ है। साथ उन्होंने उनके सपनों के अनुरूप एक समृद्ध व विकसित उत्तराखंड बनाने की संकल्प लेने की बात कही।

 

खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि आज हम उत्तराखंड की रजत जयंती अवश्य मना रहे हैं। यह भी सच्चाई है कि राज्य आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। रोजगार के अभाव में पहाड़ों से लगातार पलायन जारी है। राज्य में डॉक्टरों की भारी कमी है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।

कार्यक्रम के उपरांत नेता प्रतिपक्ष आर्य ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की जिसमें संगठन की मजबूती एवं आगामी जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया।

इस मौके पर खटीमा विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी, पूर्व अध्यक्ष हरीश दुबे, नव तेजपाल, इंद्रपाल आर्य, पीसीसी सदस्य बॉबी राठौर, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस नरेंद्र आर्या, राजकिशोर सक्सेना, देवेंद्र कन्याल, दान सिंह राणा, नवीन जोशी, हिमांशु तिवारी, रेखा सोनकर, कृष्णा नेगी, शांति सामंत, धर्म सिंह दसौनी, गोपाल चंद, प्रदीप कुमार, अरविंद कुमार, हिमांशु भट्ट, विक्रम बुंग्ला, वीरेंद्र राज, लक्ष्मण राणा, उमेश प्रजापति तथा रेहान अंसारी, फईम अंसारी आदि उपस्थित रहे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]