दुखद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, आंगन में धूप सेक रही महिला को बोलेरो ने घर की बाउंड्री वॉल तोड़कर मारी टक्कर, महिला की मौके पर दर्दनाक हुई मौत।

दुखद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, आंगन में धूप सेक रही महिला को बोलेरो ने घर की बाउंड्री वॉल तोड़कर मारी टक्कर, महिला की मौके पर दर्दनाक हुई मौत।

उत्तरकाशी:जनपद में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और हादसों में आए दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। उत्तरकाशी लंबगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक अनियंत्रित कार ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाने लाए। जहां परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।वहीं महिला की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह मानपुर में रेखा मेहर(42) पत्नी कीर्ति मेहर अपने आंगन में धूप खेल रही थी। इसी दौरान उत्तरकाशी से चौरंगी की ओर जा रहा एक बुलेरो वाहन अनियंत्रित हो गया और घर की बाउंड्री वॉल तोड़ कर महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देख परिजन व आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया: जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाने लेकर आई। वहीं थानाध्यक्ष भावना कैंथोला ने बताया कि घटन के बाद ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई गतिमान है। वहीं इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।

हादसे की जांच में जुटी पुलिस: वहीं पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी से चौरंगी की ओर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर की दीवार तोड़कर आंगन में घुस गया। इस दौरान वहां पर काम कर ही महिला उसकी चपेट में आने से गंभीर घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन महिला को उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]