उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: 60 फीट गहरी खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, दो की मौत 15घायल; कैंची धाम से लौट रहे थे दिल्ली के पर्यटक।

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: 60 फीट गहरी खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, दो की मौत 15घायल; कैंची धाम से लौट रहे थे दिल्ली के पर्यटक।

नैनीताल में एक टेम्पो ट्रैवलर  संख्या T0825CH5768B के 60 फीट गहरी खाई में गिरने से दो पर्यटकों की मौत हो गई। ये पर्यटक कैंची धाम से दिल्ली लौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया।

नैनीताल। कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर ज्योलीकोट में दोगांव के पास अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। ट्रैवलर में 16 पर्यटक सवार थे, जिनमें से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान टेंपो ट्रैवलर चालक हरियाणा के रोहतक निवासी सोनू कुमार (32) और दिल्ली के बदरपुर निवासी गौरव बंसल (पर्यटक) के रूप में हुई है।

ज्योलीकोट में दोगांव के पास 60 मीटर खाई में गिरा वाहन, 16 पर्यटक थे सवार।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के बदरपुर निवासी पर्यटकों का दल बाबा नीब करौरी के दर्शन करने के लिए कैंची धाम आया था। शनिवार देर रात वे टेंपो ट्रैवलर से दिल्ली लौट रहे थे। दोगांव क्षेत्र में मटियाली बैंड पर अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसा होते ही सवारों के बीच चीख पुकार मच उठी।

पुलिस ने दो घंटे तक चलाया रेस्क्यू अभियान, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी।

राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों में पांच पर्यटक दो निजी अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि अन्य का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज जारी है।

वाहन में चार बच्चे भी थे सवार

कैंची धाम घूमने पहुंचे पर्यटकों में विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, वंश अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, शिल्पी, हेमंत, श्रुति, अंशिका, सोनिया, निकिता और चार बच्चे शामिल थे। रेस्क्यू में सीओ अमित कुमार, तल्लीताल एसओ मनोज नयाल, कांस्टेबल दीपक जोशी समेत एसडीआरएफ की टीम शामिल थी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी थी गई थी। घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल भिजवा दिया गया है। हादसे की असली वजह क्या रही इसकी जांच की जाएगी। कुछ घायलों को डायल 112 एम्बुलेंस से लाया गया। कुछ घायलों को निजी अस्पताल भी भेजा गया है। – मंजूनाथ टीसी, एसएसपी

घायलों को चौकी ज्योलीकोट हाईवे पेट्रोल कार 108 एम्बुलेंस की सहायता से▪️सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, हल्द्वानी▪️चंदन हॉस्पिटल, हल्द्वानी▪️सेंट्रल हॉस्पिटल, हल्द्वानी उपचार हेतु भिजवाया गया।

दौराने उपचार सुशीला तिवारी हॉस्पिट में डॉक्टरों द्वारा गौरव बंसल (26 वर्ष) निवासी बदरपुर, दिल्ली, सोनू कुमार (32 वर्ष) निवासी बरहेन गांव, को मृत घोषित किया गया।

घायलों का विवरण निम्न है-

1-अंशिका उम्र 21 वर्ष पुत्री अनिल अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
2-सोनिया उम्र 32 वर्ष पत्नी अजय अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
3-सुशांत उम्र 8 वर्ष निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
4-दिशा उम्र 5 वर्ष निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
5-निकिता उम्र 20 वर्ष पुत्री सुदेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
6-श्वेता उम्र 25 वर्ष पत्नी विजय अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
7-पूर्वा उम्र 8 माह निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
8-यशी उम्र 2 वर्ष पुत्री अनु अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
9-अजय अग्रवाल उम्र 34 वर्ष पुत्र रमेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
10-अनु अग्रवाल पुत्र सुदेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
11-शिल्पी अग्रवाल उम्र 28 वर्ष पत्नी अनु अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
12-हेमंत अग्रवाल पुत्र सुदेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
13-श्रुति अग्रवाल उम्र 28 वर्ष पत्नी हेमंत अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
14-वंश अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
15-विजय अग्रवाल उम्र 30 वर्ष पुत्र रमेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं का हंगामा, कुलपति कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन, बैठक से छात्र प्रतिनिधियों को बाहर रखने पर भड़के छात्र, हवा में पेट्रोल उछालकर जताया विरोध।