उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा,केदारनाथ हाईवे पर काकड़ागाड़ मंदाकिनी नदी में गिरी कार, एक की मौत, 5 लोग घायल, लखनऊ के यात्री थे सवार।

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा,केदारनाथ हाईवे पर काकड़ागाड़ मंदाकिनी नदी में गिरी कार, एक की मौत, 5 लोग घायल, लखनऊ के यात्री थे सवार।

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। काकड़ा गाड में एक कार अचानक खाई में नदी के किनारे जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर काकड़ागाड़ के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे मंदाकिनी नदी में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई तो कार सवार 5 यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों का डीडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

पहले कार पर पत्थर गिरा, फिर पत्थर के साथ नदी में गिरी कार: जानकारी के मुताबिक, रविवार यानी 5 अक्टूबर को शाम करीब 5:48 बजे केदारनाथ हाईवे पर कुंड क्षेत्र में काकडागाड़ के पास एक कार संख्या UP 32 JB 0101 पर पहाड़ी से अचानाक पत्थर आ गिरे। जिससे कार अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी के किनारे गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि, अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में चालक की गई जान, 5 यात्री घायल: बताया जा रहा है। कि कार गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थी। जिसमें 6 लोग सवार थे। हादसे में कार चालक की मौके पर ही जान चली गई। जबकि, 5 घायल यात्रियों का डीडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि हादसे में वाहन चालक 40 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र विजय बहादुर मौर्य, निवासी जैयदपुर, शांतिनगर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं पांच अन्य घायलों में अंजलि मौर्य (32) पत्नी मुकेश कुमार, निवासी बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, रचना (34) पत्नी अरुण निवासी केसरबाग लाटूस रोड, लखनऊ, अरुण मौर्य (40) पुत्र कुंज बिहारी मौर्य निवासी केसरबाग लखनऊ, ढाई वर्षीय पिहु पुत्र अरुण मौर्य निवासी केसरबाग, लखनऊ और पांच वर्षीय अमोली पुत्री मुकेश कुमार निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश का उपचार चल रहा है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]