पिथौरागढ़- जस्टिस फॉर कशिशः सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ लाडली के लिए न्याय मांगने सड़कों पर उतरा जन सैलाब, डीएम कार्यालय तक निकाला जुलूस, पुलिस ने कलक्ट्रेट का गेट किया बंद।
पिथौरागढ़- ( उत्तराखंड) नन्ही परी कशिश से दरिंदगी करने और उसकी हत्या करने के दोषी को बरी करने से आक्रोशित जिले के विभिन्न हिस्सों के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे। लाडली को न्याय दिलाने की मांग पर हजारों की भीड़ सड़कों पर उतरी। लोगों ने रामलीला मैदान से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला।इस दौरान भीड़ और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। लाडली को न्याय दिलाने की मांग पर जिले के विभिन्न हिस्सों से लोग रामलीला मैदान पहुंचे। यहां लाडली के माता-पिता और अन्य परिजनों ने अपना दर्द बयां किया। इसके बाद लोगों ने नया बाजार होते हुए कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला।
जुलूस में टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, व्यापार संघ, पूर्व सैनिक सहित विभिन्न संगठन के लोग भी शामिल रहे। भारी भीड़ देखकर पुलिस ने कलक्ट्रेट के गेट बंद कर दिए। पुलिसकर्मी भीड़ को रोकने का भरसक प्रयास करते रहे लेकिन उनका बस नहीं चला। पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर लोग गेट खोलकर भीतर घुसे और धरने पर बैठ गए।
लोगों ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में हमारे पैसों से वेतन पाने वाले सरकारी वकील की कमजोर पैरवी से लाडली को न्याय से वंचित होना पड़ा है। ऐसे अधिवक्ताओं को पद से हटाना चाहिए। कहा कि सरकार ने अब तक मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं की है। साफ है कि सरकार लाडली को न्याय दिलाने के लिए गंभीर नहीं है। कहा लाडली को न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। वहीं लाडली के परिजनों ने डीएम के माध्यम से सीएम और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र पुनर्विचार याचिका दाखिल कर मामले की पैरवी के लिए निजी वकील रखने की अनुमति देने की मांग की।