रूद्रपुर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नामांकन में मारपीट-फायरिंग मामले में रम्पुरा चौकी इंचार्ज प्रदीप कोहली समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, एसएसपी ने की कार्रवाई।
रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह कॉलेज के बाहर फायरिंग व बवाल के मामले में तीन पुलिस कर्मियों पर गाज गिर गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने लापरवाही बरतने पर रम्पुरा चौकी इंचार्ज प्रदीप कोहली, एएसआई अमित कुमार व कांस्टेबल गणेश धानिक को निलंबित कर दिया है।
सरदाररीागत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में 24 सितंबर को नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी। छात्रसंघ चुनाव के दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच अध्यक्ष पद के दो दावेदारों के समर्थकों में मारपीट हो गई थी।
काॅलेज के बाहर दोनों गुटों की ओर से हवाई फायरिंग की गई। जिससे कॉलेज के अंदर व बाहर अफरा-तफरी मच गई थी। रामपुर हाईवे पर यातायात बाधित हो गया था। जाम में कई स्कूली बसें, एंबुलेंस व अन्य आपातकालीन वाहन फंस गए थे। इस मामले में एक दिन पहले बृहस्पतिवार को पुलिस ने पार्षद और हिस्ट्रीशीटर समेत 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने शुक्रवार को चौकी इंचार्ज समेत तीन पर कार्रवाई की।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





