UKSSSC पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड खालिद की संपत्ति पर गरजा बुलडोज़र,पहले बिजली काटी, अब ध्वस्त किए कई निर्माण, दो बहनों की शादी टूटने की चर्चा।

UKSSSC पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड खालिद की संपत्ति पर गरजा बुलडोज़र,पहले बिजली काटी, अब ध्वस्त किए कई निर्माण, दो बहनों की शादी टूटने की चर्चा।

 

हरिद्वार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। मुख्य आरोपित खालिद मलिक के अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया।

एसडीएम सौरभ असवाल और एसपी देहात शेखर सुयाल की मौजूदगी में पुलिस बल के साथ पहुंची प्रशासनिक टीम ने खालिद और उसके चाचा लियाकत की मुख्य मार्ग पर बनी निर्माणाधीन दुकानों को ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान आसपास का अतिक्रमण भी हटाया गया। प्रशासनिक कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर जमा रही।

एसडीएम असवाल ने बताया कि मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। खालिद व उसके स्वजन द्वारा कब्जाई गई दुकानों को ध्वस्त किया गया है।

परिवार पर पड़ी बदनामी की मार

पेपर लीक मामले में STF ने खालिद और उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार किया था। वहीं दूसरी बहन हीना मुकदमे में नामजद है, जबकि बाकी दो बहनों से रायपुर थाने में पूछताछ की जा चुकी है।

कस्बे में चर्चाएं हैं कि खालिद की करतूतों के कारण उसकी दो बहनों की शादी टूट गई। रिश्तेदारों का कहना है कि परिवार की प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंची है। सुल्तानपुर कस्बा, जहाँ खालिद का परिवार सम्मानित माना जाता था, अब बदनामी की वजह से चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

एक रिश्तेदार ने तंज कसते हुए कहा— “अगर खालिद उतनी ही मेहनत पढ़ाई में करता, जितनी नकल की तिकड़म में लगाई, तो शायद यह नौबत न आती।”

कस्बेभर में खालिद की चर्चा

लक्सर का सुल्तानपुर कस्बा पिछले चार दिनों से पूरे प्रदेश में सुर्खियों में है। बस अड्डे से लेकर चाय की दुकानों तक लोग खालिद के कारनामों पर चर्चा कर रहे हैं। कस्बे के लोग मानते हैं कि एक व्यक्ति की गलती से पूरे इलाके की छवि धूमिल हो रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

यूकेएसएसएससी परीक्षा मामले- हरिद्वार में ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट की लापरवाही आई सामने, निलंबन की कार्रवाई, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन निलंबित, एक दरोगा सहित दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से किया लंबित।