बनबसा : भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी ने की कार्रवाई , बिना दस्तावेज के नेपाल जा रहे कनाडाई नागरिक को किया गिरफ्तार।
बनबसा ( चंपावत) 57 वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन में सीमा सुरक्षा को और मजबूत बनाने हेतु लगातार विशेष अभियान जारी हैं। इसी कड़ी में दिनांक 07/09/2025 को डी कंपनी बनबसा का एक दल भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय होकर विशेष चेकिंग अभियान चला रहा था।

चेक पोस्ट पर भारत से नेपाल की ओर जा रही एक गाड़ी को रुकवाकर उसमें सवार यात्रियों की विधानपूर्वक जांच की गई। जांच के दौरान गुरुप्रीत सिंह ढिल्लों नामक व्यक्ति जो कनाडा का नागरिक है, बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल जाने का प्रयास कर रहा था। 57 वाहिनी बनबसा चेक पोस्ट के जाँच दल ने सतर्कता दिखाते हुए उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई सशस्त्र सीमा बल की सीमा सुरक्षा के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता एवं सतर्कता को उजागर करती है। SSB ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
इस कदम से यह संदेश भी स्पष्ट होता है कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





