हरिद्वार में इलाज के दौरान कंपनी कर्मचारी की हुई मौत, हॉस्पिटल में जमकर हुआ हंगामा, मौके पर पहुचे प्रशासन ने अवैध अस्पताल को किया सील।

हरिद्वार में इलाज के दौरान कंपनी कर्मचारी की हुई मौत, हॉस्पिटल में जमकर हुआ हंगामा, मौके पर पहुचे प्रशासन ने अवैध अस्पताल को किया सील।

हरिद्वार: प्राइवेट अस्पतालों के अवैध संचालन और लापरवाही के चलते हरिद्वार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिडकुल स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर फैक्ट्री में कार्यरत श्रीचंद्र शर्मा (40) की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि डॉक्टर ने सर्जरी के लिए निजी अवैध क्लीनिक में भर्ती कर सस्ती और गैरकानूनी चिकित्सा कराने का लालच दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

श्रीचंद्र को पहले सिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इसके बाद इलाज के बहाने डॉक्टर ने उन्हें न्यू हरिद्वार कॉलोनी स्थित अपने निजी अवैध क्लीनिक में सर्जरी के लिए भर्ती कराया। ऑपरेशन के दौरान एनस्थीसिया में कथित चूक से हालत बिगड़ने पर उन्हें बंगाली अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों और यूनिलीवर फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अस्पताल के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर डॉक्टर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की। मौके पर प्रशासन ने तुरंत अवैध क्लीनिक को सील कर दिया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है।

इस संबंध में कंपनी के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से SDM मनीष सिंह को एक मांग पत्र सौंपा है, जिसमें डॉक्टरों के पैनल से जांच कराने की भी अपील की गई है।

प्रशासन का दावा

जिला प्रशासन ने कहा है कि सभी पहलुओं की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]