दुखद हादसा: बरसाती गधेरे में बह गए वन दरोगा की हुई मौत, एसडीआरएफ टीम की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव , परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम।
खैरना बाजार से लौट रहा था वन दरोगा, गधेरे में खो दिया संतुलन
पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ व ग्रामीणों ने चलाया सर्च अभियान
बेतालघाट के डोलकोट गधेरे में बहे वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट को एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने गधेरे से बाहर निकाला। पुलिस देवेंद्र को अचेत अवस्था में गरमपानी सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नैनीताल से दुखद खबर बेतालघाट में बरसाती नाले में बहे वन दरोगा देवेंद्र सिंह का शव पांच घंटे बाद बरामद हुआ। रातीघाट-बेतालघाट मार्ग पर डोलकोट क्षेत्र में यह हादसा हुआ जब वह खैरना बाजार से लौट रहे थे। एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल बाहर निकाला।पुलिस देवेंद्र को अचेत अवस्था में गरमपानी सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खैरना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। घटना से मृतक के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि गांव में मातम पसर गया हैं। पिछले वर्ष ही उसके छोटे भाई की भी करंट की चपेट में आकर मौत हो चुकी है।वहीं देवेंद्र के साथ बाइक पर जा रहा उसका साथी गधेरे में बहने से बच गया था।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





