ATM फ्रॉड गैंग का सक्रिय सदस्य 5000 के इनामी चंपावत एसओजी के हत्थे चढ़ा।उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में 12 आपराधिक मुकदमे है दर्ज।

बनबसा (चंपावत)। एसओजी चंपावत की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5000 रुपये के इनामी व ATM फ्रॉड गैंग के सक्रिय सदस्य को दबोच लिया है। पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में दर्ज कुल 12 आपराधिक मुकदमे हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति के आदेश पर फरार और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में 3 सितंबर 2025 को टीम ने सहरान पुत्र मजीद उर्फ मजीद निवासी खटका थाना सिविल लाइन, रुड़की (जनपद हरिद्वार) को मंगलौर रोड, रुड़की स्थित सक्षम अस्पताल के बाहर से गिरफ्तार किया। देर रात आरोपी को थाना बनबसा में दाखिल किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सहरान ATM फ्रॉड गैंग का सक्रिय सदस्य है। यह गैंग भोले-भाले लोगों का ATM कार्ड बदलकर उनके खातों से रकम निकालने का काम करता था। थाना बनबसा में दर्ज मुकदमे में आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
आपराधिक इतिहास
आरोपी सहरान पर कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं—
थाना बनबसा : 01 ,थाना खटीमा : 01, सिविल लाइन रुड़की : 01 , नजीबाबाद : 07 ,किरतपुर : 02
गिरफ्तारी टीम
प्रभारी एसओजी कमलेश भट्ट, हेड कांस्टेबल महेंद्र डगवाल , हेड कांस्टेबल मतलूब खान , हेड कांस्टेबल गणेश सिंह , कांस्टेबल कुलदीप सिंह ,कांस्टेबल सूरज कुमार, कांस्टेबल उमेश राज, कांस्टेबल गिरिश भट्ट (सर्विलांस)
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





