NEET Result 2025: पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष नन्दन सिंह खड़ायत की बेटी बेदिका ने NEET में हासिल की सफलता, क्षेत्र में खुशी की लहर, बधाई देने वालों का लगा तांता।

NEET Result 2025: पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष नन्दन सिंह खड़ायत की बेटी बेदिका ने NEET में हासिल की सफलता, क्षेत्र में खुशी की लहर ,बधाई देने वालों का लगा तांता।

 

खटीमा (उधम सिंह नगर):पूर्व चैयरमेन मंडी समिति व वरिष्ठ भाजपा नेता नन्दन सिंह खड़ायत की बेटी बेदिका खड़ायत ने NEET 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 559 अंक प्राप्त किए हैं। इस सफलता के साथ ही उन्होंने डॉक्टर बनने का सपना साकार किया है। उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे खटीमा क्षेत्र को गर्व से भर दिया है।यह केवल एक छात्रा की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि एक पूरे परिवार के संकल्प, संघर्ष और समर्पण की विजय है।

बेदिका ने बताया कि उन्होंने इससे पहले 2024 में भी NEET परीक्षा पास की थी, लेकिन अपेक्षित कॉलेज न मिलने के कारण उन्होंने दाख़िला नहीं लिया। इस वर्ष उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से न केवल बेहतर अंक हासिल किए, बल्कि एक बेहतर मेडिकल कॉलेज में दाख़िला पाने की ओर भी कदम बढ़ा दिया है।

बेदिका ने अपनी इस उपलब्धि ने न केवल माता-पिता के सपनों को साकार किया है। बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया है – कि जब बेटियों को अवसर, शिक्षा और समर्थन मिलता है, तो वे असंभव को संभव कर दिखाती हैं।

नन्दन सिंह खड़ायत वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व अध्यक्ष मंडी समिति खटीमा रहे है।सामाजिक और जनहित के कार्यों में सक्रिय रहे हैं।उनकी बेटी की यह उपलब्धि निश्चित ही समाज को नई दिशा और ऊर्जा देगी। यह खबर केवल एक परीक्षा पास करने की नहीं, बल्कि एक परिवार के सपनों के पंख फैलाने और समाज में सकारात्मक बदलाव की शुरुआत की कहानी है। बेटी की यह सफलता न केवल उनके परिवार के संकल्प और संघर्ष की विजय है, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणादायक संदेश है।

बेदिका की इस सफलता पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, शिक्षकों, शुभचिंतकों व आम नागरिकों द्वारा लगातार बधाइयाँ दी जा रही हैं। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

**************************************

Uttarakhand live 24 परिवार की ओर से – बेदिका को कोटिशः शुभकामनाएं!

**************************************

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

बनबसा- मुख्यमंत्री धामी ने तनिष्क पाल के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवारों से भेंट कर जताई संवेदना, बनबसा क्षेत्र में शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना।

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन,उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना की।