गढ़वाल मंडल के सैकड़ों शिक्षकों ने देहरादून शिक्षा निदेशालय पर दिया धरना , 1300 अध्यापकों को OPS से बाहर करने से जुड़ा है मामला, शिक्षकों ने विभाग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।

गढ़वाल मंडल के सैकड़ों शिक्षकों ने देहरादून शिक्षा निदेशालय पर दिया धरना , 1300 अध्यापकों को OPS से बाहर करने से जुड़ा है मामला, शिक्षकों ने विभाग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।

 

देहरादून: शिक्षा निदेशालय देहरादून पर मंगलवार को गढ़वाल मंडल के 6 जिलों के सैकड़ों शिक्षकों ने धरना पर दिया। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन के मामले को लेकर शिक्षा विभाग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।

ये है मामला: दरअसल, उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने गढ़वाल मंडल के 2600 शिक्षकों को साल 2005 में अतिथि शिक्षक से प्राथमिक शिक्षक पर नियुक्त किया। लेकिन अब विभाग ने गढ़वाल मंडल के चमोली जिले को छोड़कर सभी 6 जिलों में मौजूद 1300 शिक्षकों को ओल्ड पेंशन स्कीम से बाहर रखा है। इस पर शिक्षकों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार को विभाग के फैसले से प्रभावित गढ़वाल मंडल के 6 जिलों के सैकड़ों शिक्षक देहरादून शिक्षा निदेशालय नंदूरखेड़ा पर धरना देने के लिए पहुंचे। शिक्षकों ने जमकर विरोध किया।

प्रादेशिक जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री जगबीर खरोला ने बताया कि साल 2005 के पहले लंबे समय तक शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे 2600 अतिथि शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा फरवरी 2005 में बीटीसी कराई गई। इन सभी 2600 शिक्षकों का रिजल्ट भी एक साथ अगस्त में आया।हालांकि, इस दौरान भी यह सभी अपनी सेवाएं दे रहे थे।बीटीसी का रिजल्ट आने के बाद शिक्षा विभाग के जिलों में मौजूद अधिकारियों द्वारा अलग-अलग समय पर इन शिक्षकों को बेसिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई।वहीं अब जब ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत अक्टूबर 2005 की नियुक्ति के बाद के शिक्षकों को ओल्ड पेंशन स्कीम से बाहर कर दिया गया। तो ऐसे में इन 2600 शिक्षकों में से 1300 शिक्षक ओल्ड स्कीम ओल्ड पेंशन स्कीम से वंचित हो गए हैं। यह सभी शिक्षक गढ़वाल मंडल में पढ़ने वाले उत्तरकाशी। रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिले के हैं। शिक्षकों का कहना है कि सरकार का यह पक्षपात भरा रवैया ठीक नहीं है।

हरबीर खरोला ने कहा कि सभी शिक्षक अभ्यर्थियों की अर्हताएं भी समान हैं। ऐसे में विभाग द्वारा अपनी लापरवाही से अलग-अलग समय में दी गई नियुक्ति के आधार पर कैसे शिक्षकों को ओल्ड पेंशन स्कीम से बाहर किया जा सकता है? यह अपने आप में बड़ा सवाल है।इस मामले में पूरी तरह से विभागीय अधिकारी जिम्मेदार हैं।

शिक्षक संघ ने बताया कि हाई कोर्ट द्वारा भी शिक्षकों के पक्ष में फैसला दिया जा चुका है। लेकिन उसके बावजूद भी सरकार सुप्रीम कोर्ट में गई।एक ही प्रदेश में इस तरह से पक्षपात किया जाना न्यायोचित नहीं है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा को मिली शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात, : ₹26.23 करोड़ से निर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण, 2019 से खटीमा में संचालित केंद्रीय विद्यालय को मिला अपना भवन।