हल्द्वानी- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुस्तक “उत्तराखंडियत मेरा जीवन लक्ष्य ” का हुआ विमोचन ,विमोचन के मौके पर कांग्रेस दिखी एकजुट।

हल्द्वानी- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुस्तक “उत्तराखंडियत मेरा जीवन लक्ष्य ” का हुआ विमोचन ,विमोचन के मौके पर कांग्रेस दिखी एकजुट।


हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को अभी से एकजुट होकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि साल 2022 जैसे गलती करोगे, तो कभी चुनाव नहीं जीत पाओगे। कांग्रेस एकजुट होकर ही उत्तराखंड में चुनाव जीत सकती है। क्योंकि अभी लोग कांग्रेस के पक्ष में हैं। बस हम सभी को पार्टी हित में एकजुट होकर कार्य करना है।


यहां होटल सौरभ में अपनी पुस्तक उत्तराखंडियत मेरा जीवन लक्ष्य के प्रस्तुतिकरण और विमोचन के मौके हरीश रावत ने उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का ब्योरा रखा। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को यह भी बताया कि किस तरह उन्होंने राज्य को आगे बढ़ाने के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार झूठ, लूट और फूट डालने पर टिकी है। कहा, राजनीति में संयम बेहद आवश्यक है। मैंने भी बेहद संयम बरता। हर व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। इसलिए कांग्रेस को अभी इस बात पर मंथन करना है कि साल 2022 में हमसे सत्ता क्यों छीनी गई। सत्ता में आते आते हम दूर क्यों हो गए। 2022 की गलती को ना दोहराएं।

पूर्व सीएम ने कहा कि व जीवन को हारकर टाटा नहीं करना चाहता। मैं चाहता हूं कि कांग्रेस सत्ता में आए। जैसे पहले सरकार ने विकास कार्य किये। वैसे ही राज्य में विकास हों। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को लेकर फैबिकॉल का जोड़ बताते हुए कांग्रेस को एकजुट होकर आगे बढ़ाने की बात कही। कहा कि कांग्रेस के नेताओं में इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि वह भाजपा से पूछ सकें कि भाजपा नेता लूट और फूट डालने का काम कर रहे हैं।


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुस्तक के विमोचन के बहाने एक बार फिर कांग्रेस को एकजुट करने का प्रयास किया। इस बहाने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक मंच में नजर आए। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक हरीश धामी, विधायक मनोज तिवारी, प्रकाश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री, अपूर्व जोशी, मीना शर्मा, अनिल शर्मा आदि रहे। अध्यक्षता हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने की। उन्होंने हरीश रावत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें 2012 में ही मुख्यमंत्री बन जाना चाहिए था। उस सरकार में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री डॉ इंदिरा हृदयेश और अब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के कामों की भी सराहना की। कहा कि आज कांग्रेस को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट, परीक्षा रद्द होने पर बेरोजगार संघ ने सीएम धामी का जताया आभार,योग्यता और पारदर्शिता पर आधारित भर्ती प्रक्रिया के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सीएम धामी।

“खेलों को नई दिशा _ हल्द्वानी में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, लोहाघाट में महिला कॉलेज पर सीएम धामी ने दी रफ्तार”,“युवाओं को मैदान से मंज़िल तक पहुँचाने की तैयारी — खेल विभाग को सीएम धामी के सख्त निर्देश”