ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के खुले कपाट, पावन पल के साक्षी बने CM धामी समेत 15 हजार भक्‍त….. जयकारों से गूंज उठा धाम, श्रद्धालु दिखे बेहद खुश और अभिभूत।

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के खुले कपाट, पावन पल के साक्षी बने CM धामी समेत 15 हजार भक्‍त….. जयकारों से गूंज उठा धाम, श्रद्धालु दिखे बेहद खुश और अभिभूत।

Kedarnath Yatra 2025:ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शुभ लग्नानुसार आज सुबह 7 बजे आम भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। बद्री-केदार मंदिर समिति ने कपाट खोलने की सभी तैयारियां पूरी की थी। गुरुवार को केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर अपने धाम पहुंची।

कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को 108 क्विंटल फूल-मालाओं से सजाया गया। केदारनाथ में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है।करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के केन्द्र केदारनाथ कपाट खुलने से पहले पहुंचे श्रद्धालु बेहद खुश और अभिभूत नजर आए।

आज शुक्रवार को सुबह सात बजे वृष लग्न में केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु कपाटोद्घाटन के पावन पल के साक्षी बने। मंदिर के कपाट खुलते ही केदारघाटी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी। कपाट खुलने से कुछ ही देर पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी केदारनाथ पहुंचे और कपाट खुलने के बाद दर्शन किए।

उन्होंने बताया कि केदारनाथ में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है। वहीं, श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि कपाट खुलने के बाद से दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

श्री केदारनाथ धाम अपने संपूर्ण वैभव के साथ सज संवरकर तैयार हो चुका है। शुक्रवार प्रात काल विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त में कापट उद्घाटन के साथ ही भक्तगम देवाधिदेव महादेव केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। मेरे लिए भी अत्यंत सौभाग्य का क्षण है कि मैं भी कपाटोद्घाटन के दौरान श्री केदारनाथ धाम में उपस्थित रहूंगा।
– पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

केदारनाथ मंदिर की रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, कटक के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवान की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई। केदारनाथ रावल द्वारा भक्तों को संबोधन और केदारनाथ के महत्व की जानकारी के साथ ही कपाट खुलने की प्रक्रिया को विधि विधान से संपन्न करवाया गया। कपाट खोलने के मौके पर केदारनाथ धाम में करीब 15 हजार लोग मौजूद थे। कपाट खोलने के मौके पर दायित्वधारी कर्नल अजय कोठियाल, कुसुम भट्ट, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल भी मौजूद थी।

केदारनाथ की यात्रा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

पहलगाम की आतंकी घटना के बाद केदारनाथ में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के करीब एक हजार से अधिक अधिकारी और जवान यात्रा के लिए तैनात हैं, जबकि बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी केदारनाथ धाम पहुंच गया है। सोनप्रयाग से धाम तक 139 कैमरों से चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है।

बीते सालों की तुलना इस बार केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू होने से ही विशेष व्यवस्थाएं की गई है। जहां मंदिर में दर्शन के लिए यात्रियों को टोकन व्यवस्था से गुजरना होगा वहीं अनावश्यक लाइन में खड़ा होकर परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। प्रशासन ने यात्रियों को एक घंटे के स्लॉट के हिसाब से दर्शन कराने की व्यवस्था की है। यात्रियों के लिए लाइन में गर्म पानी की व्यवस्था भी रहेगी। वहीं हर यात्री को दर्शन करने का अवसर देने पर जोर दिया गया है। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक 139 कैमरे लगाए गए हैं जो कलक्ट्रेट के मुख्य कंट्रोल रूम से जुड़े हैं और चौबीसों घंटे की जानकारी स्वत ही कंट्रोल रूम को प्राप्त होगी। इसकी जिलाधिकारी द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है। धाम में पुलिस, आईटीबीपी के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और होमगार्ड के जवान तैनात है। मंदिर के 30 मीटर के दायरे में ब्लॉगर और यूट्यूबर को वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध है।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]