उत्तराखंड-ट्रांसपोर्ट कंपनी की आड़ में नशीली दवाओं की तस्करी, 4 करोड़ से अधिक की नशीली दवाओं का जखीरा सीज ,हरियाणा के दो भाई गिरफ्तार, एक्शन में ड्रग विभाग।

उत्तराखंड-ट्रांसपोर्ट कंपनी की आड़ में नशीली दवाओं की तस्करी, 4 करोड़ से अधिक की नशीली दवाओं का जखीरा सीज ,हरियाणा के दो भाई गिरफ्तार, एक्शन में ड्रग विभाग।

हरिद्वार में गोदाम से बरामद हुआ नशीली दवाओं का जखीरा, ट्रांसपोर्ट संचालक और कर्मचारी गिरफ्तार, आपस में है मौसेरे भाई

Uttarakhand Crime हरिद्वार में पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैस प्लांट क्षेत्रांतर्गत ट्रांसपोर्टर के गोदाम से 24 पेटियों में 3.41 लाख स्पासमोप्रोक्सीटिल प्लस कैप्सूल बरामद किए हैं। इनकी बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए है। गोदाम मालिक अनिल लडवाल और कर्मचारी शमशेर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27989

हरिद्वार। Uttarakhand Crime: धर्मनगरी में नशे के धंधे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने गैस प्लांट क्षेत्रांतर्गत ट्रांसपोर्टर के गोदाम पर छापा मारा। संयुक्त टीम ने गोदाम कर्मचारी की निशानदेही पर गोदाम से 24 पेटियों में 3.41 लाख स्पासमोप्रोक्सीटिल प्लस कैप्सूल का जखीरा बरामद किया। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती के अनुसार इनकी बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए है। गोदाम मालिक को टीम ने देहरादून स्थित बायोटेक लिमिटेड के डिपो से दबोचा।

हरिद्वार के गोदाम से 3.41 लाख नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। इनकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं देहरादून स्थित गोदाम से करीब 4.14 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27982

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि मुखबिर से मिली गोपनीय सूचना मिली औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर स्थित आंचल रोड कैरियर/आंचल एक्सप्रेस चौहान कम्पाउंड के संचालक अनिल लडवाल के गोदाम में नशीली दवाएं स्टोर की गई हैं। इन्हें अन्य स्थानों पर सप्लाई किया जा रहा है।सूचना पर कोतवाली रानीपुर और एएनटीएफ यानी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने ड्रग निरीक्षक अनीता भारती से संपर्क साधा। जिसके बाद औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर स्थित आंचल रोड कैरियर/आंचल एक्सप्रेस चौहान कंपाउंड के गोदाम पर छापेमारी की गई. जहां गोदाम कर्मचारी शमशेर को गिरफ्तार कर लिया गया था.

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27654

उन्होंने यह जानकारी एएनटीएफ के प्रभारी विजय सिंह और गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत से साझा की। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर एएनटीएफ व पुलिस की टीम ने कंपनी के गोदाम पर छापा मारा। जहां से आरोपी शमशेर निवासी ग्राम पुरनपुरा, थाना भिवानी, हरियाणा को पकड़ा गया। गोदाम कर्मचारी शमशेर की निशानदेही पर संयुक्त टीम ने 24 पेटियों में 3,41,568 दर्द निवारक स्पासमोप्रोक्सीटिल प्लस कैप्सूल बरामद की। जिसकी बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27679

देर शाम पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक अनिल लडवाल निवासी भिवानी, हरियाणा को भी देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर उसके सेलाकुई स्थित  गोदाम से कुल 2167 बॉक्स सिरप, इसमें कुल 216700 शीशी और 601344 कैप्सूल बरामद हुए। इसकी कीमत 4.14 करोड़ रुपये हैं। गोदाम को सील कर दिया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27799

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अनिल लडवाल दवाओं के कारोबार की आड़ मे नशीली दवाएं भी गोदाम में स्टोर कर ट्रांसपोर्ट व सप्लाई करने का काम करता है। वह देहरादून सेलाकुई स्थित गोदाम से यह माल लाता था और मुनाफे का कुछ हिस्सा शमशेर को भी देता था। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती के अनुसार पूछताछ में गोदाम कर्मचारी शमशेर ने बताया कि आंचल रोड कैरियर का गोदाम उसके मौसी के लड़के अनिल लडवाल है जो भिवानी हरियाणा का मूल निवासी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27963

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।