उत्तराखंड- दूरस्थ गांव में सनसनीखेज हत्याकांड, आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट ,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्षेत्र में मचा हड़कंप -।

उत्तराखंड- दूरस्थ गांव में सनसनीखेज हत्याकांड, आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट ,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्षेत्र में मचा हड़कंप -।

बेरीनाग:( पिथौरागढ़ )  बागेश्वर जिले की सीमा पर स्थित नाघर गांव में दो भाइयों में आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई का कत्ल कर दिया।इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।वहीं, छोटे भाई की हत्या करने के बाद आरोपी बड़ा भाई फरार चल रहा है।

मामूली बहस पर बड़े भाई ने छोटे भाई पर गोदा चाकू: जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ जिले के बनकोट के पास नाघर बटगेरी गांव में बालम मेहता और नरेंद्र मेहता दोनों घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान नरेंद्र और बालम के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. कुछ ही देर में बहस मारपीट में बदल गई। इसी दौरान बड़ा भाई बालम मेहता किचन से चाकू लेकर आया और छोटे भाई नरेंद्र के सीने पर चाकू से घोंप दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27911

चाकू लगने से नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया. परिजन और खुद आरोपी बालम भी आनन-फानन में घायल नरेंद्र सिंह पुत्र जवाहर सिंह मेहता (उम्र 38 वर्ष) को तत्काल जिला अस्पताल बागेश्वर लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले नरेंद्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रोज यानी शनिवार को हुई थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27853

मृतक के चचेरे ससुर ने दी तहरीर: उधर, घटना की सूचना मिलते ही बेरीनाग थानाध्यक्ष महेश जोशी और उप निरीक्षक पूजा मेहरा पुलिस टीम के साथ देर शाम को घटनास्थल पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू की. वहीं, रविवार यानी आज मृतक नरेंद्र का जिला अस्पताल बागेश्वर में पोस्टमार्टम किया गया. मृतक के चचेरे ससुर नरेंद्र सिंह कपकोटी ने बेरीनाग थाने में तहरीर देकर बालम सिंह मेहता पर चाकू से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27850

मजदूरी का काम करता था नरेंद्र: बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह मेहनत मजदूरी करता था. दो साल पहले ही उसकी कपकोट से शादी हुई थी. जिसका 8 महीने का एक बेटा भी है. उधर, हत्या का आरोपी बालम सिंह हरियाणा में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है. जो होली मनाने एक हफ्ते पहले ही घर आया था. दोनों भाइयों का परिवार संयुक्त रूप से रह रहा था. इस हादसे के बाद गांव में लोगों डरे हुए हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27799

आरोपी भाई ने हत्याकांड को बताया हादसा: आरोपी भाई बालम सिंह भाई की मौत के बाद पूरी तरह से टूट और सहम गया था. बालम सिंह को पता नहीं था कि भाई की मौत हो जाएगी. घटना के बाद बालम सिंह खुद अपने घायल भाई नरेंद्र सिंह को जिला अस्पताल बागेश्वर भी ले गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27679

डॉक्टरों ने चोट लगने के कारण पूछे। जिस पर आरोपी बालम सिंह ने डॉक्टरों को नरेंद्र की छत से गिरने से सीने में सरिया घुसने की बात बताई. साथ ही इस हत्याकांड को हादसा बनाने की पूरी कोशिश की. उधर, तहरीर दर्ज होते ही आरोपी बालम फरार हो गया नरेंद्र का जिला अस्पताल बागेश्वर में ही पोस्टमार्टम कराया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27648

तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में नरेन्द्र सिंह पुत्र खुशाल सिंह कपकोटी निवासी गैरखेत कपकोट द्वारा तहरीर दी गई कि उनकी भतीजी के पति नरेन्द्र सिंह मेहता पुत्र जवाहर सिंह मेहता निवासी नागर बटगेरी बेरीनाग की उनके ही भाई बालम सिंह मेहता द्वारा चाकू मारकर हत्या की गई है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले में बीएनएस धारा 103 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27515

पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में और सीओ पिथौरागढ़  गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेरीनाग, महेश चंद्र जोशी मय पुलिस टीम उ0नि0 पूजा मेहरा, हे0का0 मोहन सिंह, का0 नरेंद्र मेहता और फॉरेंसिक टीम अल्मोड़ा के साथ घटनास्थल जाकर जाँच की गई और अभियुक्त बालम सिंह मेहता को सप्तेश्वर मसान मंदिर से बटगेड़ी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27410

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]