भारत विकास परिषद् ने सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर दो निर्धन कन्याओं का कराया विवाह संपन्न,उपहार देकर सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।

भारत विकास परिषद् ने सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर दो निर्धन कन्याओं का कराया विवाह संपन्न,उपहार देकर सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।

खटीमा। भारत विकास परिषद् द्वारा सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर दो कन्याओं का विवाह संपन्न कराया। रविवार को भारत विकास परिषद ने मेलाघाट रोड स्थित एक बैंकट हाल में सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया। विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ परिषद प्रांतीय महासचिव हरीश शर्मा, शाखा अध्यक्ष सुनील रैदानी, सचिव नीरज रस्तोगी व प्रांतीय संरक्षक हरीश जोशी ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर वन्देमातरम गायन कर किया।

विवाह कार्यक्रम में निर्धन परिवार की दो कन्याओं प्रतापपुर नंबर सात निवासी पूजा राना का विवाह राजू राना से व मझोला निवासी राधा कश्यप का विवाह कमलेश कश्यप के साथ संपन्न हुआ। विवाह में वर-वधू को गृहस्थी के उपयोग का सभी सामान उपहार के स्वरूप देकर सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामनाओं के साथ विदा किया।

विवाह कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि भारत विकास परिषद् द्वारा निर्धन कन्याओं का विवाह कराना समाज सेवा व पुण्य का काम है। प्रभारी निरीक्षक झनकईया देवेन्द्र गौरव ने परिषद् के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम संयोजक अचल शर्मा व रितेश टंडन ने बताया कि परिषद् द्वारा सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। अगले वर्ष यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान साकेत शाही, नीरज वर्मा, नीरज खन्ना, विवेक अग्रवाल, दलजीत खिण्डा, प्रवीण कंसल, सतीश गुप्ता, सुखजीत सिंह आदि मौजूद थे।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

कुमाऊं विवि के 20वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू की शिरकत, विद्यार्थियों को दिए गोल्ड मेडल, शिक्षा न केवल हमें आत्मनिर्भर बनाती है, बल्कि हमें विनम्र होना और समाज व देश के विकास में योगदान देना भी सिखाती है- राष्ट्रपति।