उत्तराखंड पुलिस ने एसओ झनकइया देवेन्द्र गौरव समेत 32 दरोगाओं को होली से पहले दिया प्रमोशन का तोहफा, दरोगा बने इंस्पेक्टर।
उत्तराखण्ड पुलिस विभागान्तर्गत चयन वर्ष 2023-2024-2025 के अन्तर्गत निरीक्षक नागरिक पुलिस के रिक्त पदों के सापेक्ष उत्तराखण्ड पुलिस उप निरीक्षक एवं निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना) सेवा नियमावली 2018 यथा संशोधित उत्तराखण्ड पुलिस उप निरीक्षक एवं निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना) (संशोधन) सेवा नियमावली 2024 में निहित प्राविधानों के अनुसार उप निरीक्षक नागरिक पुलिस/अभिसूचना से निरीक्षक, नागरिक पुलिस/अभिसूचना के पद पर पदोन्नति प्रक्रिया के परिप्रेक्ष्य में मुख्यालय के समसंख्यक कार्यालय ज्ञाप दिनांकः 22-02-2025 द्वारा गठित विभागीय चयन समिति द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर निम्नलिखित उप निरीक्षक नागरिक पुलिस को पदोन्नति आदेश की तिथि से निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति प्रदान किये जाने विषयक आदेश पारित किये जाते हैं:-
देहरादून: लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड पुलिस विभाग के 32 दरोगा प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बनाए गए हैं। प्रमोशन पाने वाले दरोगा साल 2008 बैच के पुलिस के अलग-अलग विंग्स से हैं। जिसमें 27 दारोगा नागरिक पुलिस से, जबकि पांच दरोगा अभिसूचना (इंटेलिजेंस) से है, जिन्हें इंस्पेक्टर के प्रमोशन का तोहफ़ा मिला है।
27 उपनिरीक्षक को निरीक्षक का मिला प्रमोशन
विकास कुमार तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
टीकम सिंह चौहान तैनाती टिहरी गढ़वाल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
मदन मोहन भट्ट तैनाती देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
कमल सिंह तैनाती मानवधिकार आयोग को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
दीवान सिंह बिष्ट तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
जितेंद्र सिंह चौहान तैनाती देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
विपिन बहुगुणा तैनाती एसटीएफ को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
मनमोहन सिंह रावत तैनाती पुलिस मुख्यालय को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
मदन मोहन जोशी तैनाती अल्मोड़ा को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
प्रदीप सिंह रावत तैनाती देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
राजेश पांडे तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
धर्मेंद्र सिंह तैनाती टिहरी गढ़वाल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
योगेश दत्त तैनाती देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
कैलाश चंद्र जोशी तेनाली सतर्क सेक्टर हल्द्वानी को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
श्वेता नेगी तैनाती पुलिस मुख्यालय को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
मनोज रावत तैनाती उत्तराखंड सदन दिल्ली को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
भगवान सिंह तैनाती हरिद्वार को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
भास्कर थपियाल तैनाती टिहरी गढ़वाल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
अशोक कश्यप तैनाती मुख्यमंत्री सुरक्षा को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
अनुरोध व्यास तैनाती चमोली को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
देवेंद्र गौरव तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
हरेंद्र सिंह नेगी तैनाती नैनीताल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
चेतन रावत तैनाती चंपावत को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
सरिता शाह तैनाती पीसी नरेंद्र नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
अनिल उपाध्याय तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
संजय मिश्रा तैनाती टिहरी गढ़वाल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
प्रशांत बहुगुणा तैनाती हरिद्वार को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
शांति बिष्ट तैनाती एसपीआर हल्द्वानी को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
जितेंद्र सिंह बिष्ट तैनाती अभिसूचना मुख्यालय को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
विकास नौटियाल तैनाती एलआईयू देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
संतोष कुमार तैनाती राज भवन सुरक्षा को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
सूरत सिंह तैनाती एलआईयू पौड़ी को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन।
वही आज उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद से निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति होने पर उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान, थानाध्यक्ष बसंत विहार उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह रावत और उपनिरीक्षक योगेश दत्त को एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी प्रमोद कुमार उन्हें निरीक्षक पद के अलंकरण से अलंकृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa