World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

नैनीताल गुरूवार को अपर सचिव एंव कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तराखण्ड शासन आनन्द वर्द्धन द्वारा राजकीय उद्यान रामगढ में हॉर्टी-टूरिज्म योजना के अन्तर्गत स्थापित कराये जा रहे सेब सद्यन उद्यान का भ्रमण किया अपर सचिव ने उद्यान के अन्तर्गत 2100 क्लोनल रूट स्टाक आधारित गेलगाना, रेडलमगाना, सिनिकोरैड, ग्रीनस्मिथ, हेप्के, जेरोमाइन, रेडब्लाक्स आदि विभिन्न प्रजातियों के सेब पौधों का वर्ष 2021 में रोपण कराया गया था जो कि विगत वर्ष से फलत में हैं।

नैनीताल

गुरूवार को अपर सचिव एंव कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तराखण्ड शासन आनन्द वर्द्धन द्वारा राजकीय उद्यान रामगढ में हॉर्टी-टूरिज्म योजना के अन्तर्गत स्थापित कराये जा रहे सेब सद्यन उद्यान का भ्रमण किया अपर सचिव ने उद्यान के अन्तर्गत 2100 क्लोनल रूट स्टाक आधारित गेलगाना, रेडलमगाना, सिनिकोरैड, ग्रीनस्मिथ, हेप्के, जेरोमाइन, रेडब्लाक्स आदि विभिन्न प्रजातियों के सेब पौधों का वर्ष 2021 में रोपण कराया गया था जो कि विगत वर्ष से फलत में हैं। इसके साथ ही उद्यान में रोपित 3000क्लोनल रूट स्टाक पर्याप्त मात्रा में रूट स्टाक उत्पादन करने हेतु लेयरिंग का कार्य प्रगति पर है।
उद्यान मे कराये जा रहे कार्यो पर अपर मुख्य सचिव श्री वर्द्धन कार्यो पर संतोष व्यक्त किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक एवं पूर्व उद्यान पंडित विक्रम सिंह नेगी, पृथ्वीराज सिंह एवं अजय पाण्डे आदि ने उद्यान विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में चर्चा की।
निरीक्षण दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी द्वारा बताया गया कि मिशन एपल योजना के अन्तर्गत 2 से 20 नाली भूमि तक के लद्यु सीमान्त कृषको को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिशन एपल एवं कीवी मिशन के अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि मिशन एपल योजना के अन्तर्गत अभी तक जनपद में लगभग 105 कृषकोें के परिक्षेत्र मे सेब सघन उद्यानों का रोपण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत प्रति एकड कुल लागत 12.00 लाख का 80 प्रतिशत 9.60 लाख की राजसहायता लाभार्थियांे को प्रदान की जा रही है तथा शेष 20 प्रतिशत कृषक अंश के रूप में 2.40 लाख कृषकों द्वारा स्वयं वहन किया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक अभियंता कृषि विपणन बोर्ड ने बताया कि हॉर्टी टूरिज्म योजना के अन्तर्गत उद्यान में 8 काटेज, 1कैफे तथा 1 प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा समस्त निर्माण कार्य समय से पूर्व करा लिये जायेंगे।
अपर सचिव ने इसके अलावा एसएएस के अन्तर्गत नवनिर्मित कलेक्ट्रेट पार्किंग नैनीताल का निरीक्षण किया उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्था को कार्यों को समयबद्व, परदर्शिता एव गुणवत्ता के साथ कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीएम वंदना सिंह,सीडीओ डॉ संदीप तिवारी,एडीएम अशोक कुमार जोशी,सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय,, कमल किशोर जोशी, ममता मेर, विपिन गरवाल, निर्मल भण्डारी संतोष कुमार आदि कृषको के अलाव अन्य अधिकारी कृषक उपस्थित थे।
————————-

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]