सोशल मीडिया पर क्लिक किया और एक Whatsapp ग्रुप से जोड़ा,शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर ठगे 90 लाख रुपए,एसटीएफ की साइबर टीम ने दोनों आरोपियों जयपुर, राजस्थान से किया गिरफ्तार।

सोशल मीडिया पर क्लिक किया और एक Whatsapp ग्रुप से जोड़ा,शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर ठगे 90 लाख रुपए,एसटीएफ की साइबर टीम ने दोनों आरोपियों जयपुर, राजस्थान से किया गिरफ्तार।

देहरादून (उत्तराखंड ) :उत्तराखंड एसटीएफ ने सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट और ट्रेडिंग धोखाधड़ी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की साइबर टीम ने दोनों आरोपियों को जयपुर, राजस्थान से अरेस्ट किया है। आरोपी सोशल मीडिया पर विज्ञापन से लोगों को अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुपों में जोड़ते थे।और अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगी करते थे।आरोपियों ने लोगों से करीब 90 लाख की ठगी की है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27300

धोखाधड़ी का कैसा हुआ खुलासा: बता दें कि नैनीताल निवासी पीड़ित ने सितम्बर 2024 में केस दर्ज कराया था।पीड़ित ने बताया कि अगस्त-सितम्बर 2024 में उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा।जिसपर क्लिक करते ही एक अज्ञात व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना बताया गया। ग्रुप में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के लिए प्रशिक्षित किया जाना बताया गया। ग्रुप में पहले से जुड़े लोगों ने अपने प्रॉफिट की धनराशि संबंधी स्क्रीनशॉट शेयर किए थे।पीड़ित को ऑनलाइन ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आरोपियों ने व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराए गए अलग-अलग बैंक खातों में करीब 90 लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से जमा कराई गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27223

पुलिस ने खंगाली बैंक अकाउंट और मोबाइल फोन की डिटेल: विवेचना के दौरान साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा मुकदमे में सामने में आए बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का सत्यापन किया गया. जिसके बाद टीम ने घटना के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी संतोष कुमार मीणा निवासी जयपुर, राजस्थान और नीरज कुमार मीणा को चिन्हित करते हुए आरोपियों की तलाश जारी की और गिरफ्तारी हेतु कई स्थानों पर दबिश दी गयी। साइबर टीम ने दोनों आरोपियों को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया। तलाशी में आरोपियों से घटना में प्रयोग 05 मोबाइल फोन, 09 सिम कार्ड, 04 चेक बुक, 02 डेबिट कार्ड, 01 पास बुक, 02 आधार कार्ड, एक पैन कार्ड भी बरामद हुआ है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27243

अपराध का तरीका: आरोपियों ने फेसबुक पर विज्ञापन प्रकाशित किया जाता था. जिस पर क्लिक करने पर पीड़ित खुद ऑनलाइन ट्रेडिंग संबंधी व्हाट्सप ग्रुपों से जुड़ जाते थे. जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग करने पर शार्ट टर्म में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की जा रही थी. जिनके द्वारा व्हाट्सअप ग्रुपों में लोग अलग-अलग शेयर में इन्वेस्ट करने के नाम पर लाभ प्राप्त होने के फर्जी स्क्रीनशॉट भेजते थे।जिससे ग्रुप में जुड़े अन्य पीड़ित इनके झांसे में आकर धनराशि इन्वेस्ट कर देते थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27338

फर्जी तरीके से बनाई थी एप, दिखाते थे मुनाफा: इन्वेस्ट की गई धनराशि में मुनाफा दिखाने के लिए एक फर्जी एप का प्रयोग करते थे और उसके डैशबोर्ड पर पीड़ितों द्वारा इन्वेस्ट की गयी धनराशि को भारी लाभ के साथ दिखाया जाता था. जिससे पीड़ित को अधिक मुनाफा होने का भरोसा हो जाता था. लेकिन खुद के साथ हो रही साइबर धोखाधड़ी का अंदेशा नहीं हो पाता था. अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को अलग-अलग बैंक खातों में प्राप्त कर धनराशि को अन्य खातों में ट्रांसफर दिया जाता था. साथ ही साइबर पुलिस देश भर में अलग-अलग राज्यों से प्राप्त शिकायतों के संबंध में जानकारी के लिए अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क कर रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27349

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपियों ने साइबर अपराध के लिए जिन बैंक खातों का प्रयोग किया है, उसमें मात्र 4-5 माह में ही लाखों रुपयों का लेन-देन होना सामने आया है. जांच में पता चला कि आरोपियों के बैंक खाते के खिलाफ देश के कई राज्यों में कुल 6 साइबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27382

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा-दो शवों के मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में मिला शव, गला घोटकर हत्या किए जाने की आशंका, कुछ ही दूरी पर मिला दूसरा शव, पुलिस दोनों मामले की खोजबीन में जुटी।

काशीपुर पहुचे मुख्यमंत्री धामी ने 1127.52 लाख की धनराशि से सहायक सम्भागीय कार्यालय काशीपुर, नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश का किया लोकार्पण, सीएम ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा की।

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी