खटीमा- नशा तस्करों के एनकाउंटर का दौर जारी , पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से स्मैक तस्कर घायल,उधम सिंह नगर में बीते -5 माह में 17 का हुआ इनकाउंटर।

खटीमा- नशा तस्करों के एनकाउंटर का दौर जारी , पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से स्मैक तस्कर घायल,उधम सिंह नगर में बीते -5 माह में 17 का हुआ इनकाउंटर।

 

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र में यूपी सीमा से लगे मझोला इलाके में बीती रात पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके से 280 ग्राम स्मैक और 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

खटीमा:उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के यूपी सीमा से लगे मझोला इलाके में पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में स्मैक तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस टीम ने तस्कर को 280 ग्राम स्मैक व 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी स्मैक तस्कर तारिक इस्लाम नगर खटीमा के निवासी है. घायल स्मैक तस्कर को पुलिस टीम ने खटीमा उपजिला चिकित्सालय में भर्ती किया है. गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में दर्ज विभिन्न मुकदमों के चलते गैंगस्टर भी लगाई गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27056

उधम सिंह नगर जिले में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में बीती रात खटीमा कोतवाली क्षेत्र की यूपी सीमा से लगे मझोला इलाके में चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस टीम ने तस्कर को 280 ग्राम स्मैक व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार मझोला के पास चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल सवार को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार पुलिस को देखकर मझोला के पास नाले के निकट से भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध का पीछा करने पर उसने अपनी मोटर साइकिल छोड़ नाले की तरफ दौड़ लगा दी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27099

तस्कर ने भागते समय गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. पुलिस टीम ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें गोली पैर में लगने से तस्कर घायल हो गया. जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया, आरोपी की पहचान तारिक पुत्र मुस्तकीन निवासी इस्लाम नगर, खटीमा के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल तस्कर को खटीमा उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।कोतवाली खटीमा में FIR नंबर 43/ 2025 धारा 109 बीएनएस B 8/21/ 29 / 60 एनडीपीएस एक्ट वा 25,(1,)ख( क) आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैज्ञानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार तारिक पर पहले से एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर के तहत मुकदमे दर्ज हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27139

स्मैक तस्कर से मुठभेड़ में कोतवाल खटीमा मनोहर सिंह दसौनी समेत पुलिस टीम शामिल रही।वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा विमल रावत के द्वारा भी देर रात उप जिला चिकित्सालय खटीमा में पहुंच कर घायल स्मैक तस्कर से पूछताछ की गई।पुलिस ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है, जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।बता दें कि उधम सिंह नगर जिले में लगातार नशा तस्करों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27202

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा-दो शवों के मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में मिला शव, गला घोटकर हत्या किए जाने की आशंका, कुछ ही दूरी पर मिला दूसरा शव, पुलिस दोनों मामले की खोजबीन में जुटी।

काशीपुर पहुचे मुख्यमंत्री धामी ने 1127.52 लाख की धनराशि से सहायक सम्भागीय कार्यालय काशीपुर, नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश का किया लोकार्पण, सीएम ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा की।

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी