World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने जीता तीसरा गोल्ड…तीन स्वर्ण सहित नौ पदक जीते , रीना सेन ने केनाय सलालम प्रतियोगिता में अपने नाम किया सोना , 15वें स्थान पर उत्तराखंड – 

38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने जीता तीसरा गोल्ड..तीन स्वर्ण सहित नौ पदक जीते , रीना सेन ने केनाय सलालम प्रतियोगिता में अपने नाम किया सोना , 15वें स्थान पर उत्तराखंड –

नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर कर्नाकट,3 गोल्ड के साथ 15वें नंबर पर उत्तराखंड – नेशनल गेम्स के मेडल टैली में 28 गोल्ड के साथ पहले नंबर पर कर्नाटक, 16 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हुआ महाराष्ट्र।

National Games 2025: सी-1 केनाय ओपन सलालम प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की पल्लवी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं आंध्र प्रदेश की चेतना भगवती ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

ओपन कैनोइंग सिंगल महिला वर्ग और योगासन में राज्य को एक-एक स्वर्ण पदक मिला है। रीना सैन ने ओपन कैनोइंग सिंगल महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। जबकि योगासन टीम स्पर्धा में हर्षित, अजय, प्रियांशु, शशांक और रोहित को स्वर्ण पदक मिला है।

राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार को मेजबान उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन रहा। राज्य को दो स्वर्ण सहित नौ पदक मिले। इससे पदक तालिका में राज्य छलांग लगाते हुए 19 से 15वें स्थान पर पहुंच गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त,एसडीएम बिष्ट ने खुद संभाला मोर्चा,स्वयं गन्ने और गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला हटाया अतिक्रमण।

नेशनल गेम्स में आज उत्तराखंड ने दूसरा गोल्ड जीता है। ऋषिकेश के फूलचट्टी में आयोजित महिला केनाय सलालम सी-1 प्रतियोगिता में रीना सेन ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड जीता। उत्तराखंड सरकार द्वारा रीना सेन को 12 लाख की राशि पुरस्कार दी जाएगी। किसी भी राष्ट्रीय खेल में किसी भी राज्य की ओर से दी जाने वाली यह सबसे अधिक राशि है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड में गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस के दो आईफोन हुए चोरी,शादी समारोह में दो VVIP आईफोन चोरी होने के बाद हड़कप मचा- जांच में जुटी पुलिस।

ओपन कैनोइंग सिंगल महिला वर्ग और योगासन में राज्य को एक-एक स्वर्ण पदक मिला है। रीना सैन ने ओपन कैनोइंग सिंगल महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। जबकि योगासन टीम स्पर्धा में हर्षित, अजय, प्रियांशु, शशांक और रोहित को स्वर्ण पदक मिला है। बैडमिंटन में राज्य को दो रजत और दो कांस्य पदक मिले हैं। ओपन बैडमिंटन के पुरुष एकल में सूर्याक्ष रावत, महिला युगल में अनन्या बिष्ट व एंजल पुनेड़ा ने रजत पदक जीता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का खुला खाता, जनपद बागेश्वर की ज्योति वर्मा ने वुशु में जीता पहला पदक,मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई।

बैडमिंटन पुरुष युगल में सोहेल अहमद व चयनित जोशी एवं महिला युगल में गायत्री व मंशा रावत को कांस्य पदक मिला। राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका के मुताबिक योगासन में मेजबान उत्तराखंड के पास पदकों की संख्या पांच हो गई है। इसमें एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक शामिल है। बताया गया है कि योगासन में राज्य को पहले जो रजत मिला उस पर ज्यूरी के सामने यह बात उठाई गई कि राज्य को रजत नहीं बल्कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर स्वर्ण पदक मिलना चाहिए था। ज्यूरी के निर्णय के बाद इसे स्वर्ण पदक किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

महाकुंभ में अमृत स्नान कर लौट रहे टनकपुर निवासी व्यापारी पिता पुत्र की हुई मौत,बिजली के पोल से टकराई  कार, हादसे में कार चालक और परिवार के चार अन्य सदस्य भी घायल।

उत्तराखंड के खाते में आ चुके 26 मेडल: उत्तराखंड की बात करें तो 3 गोल्ड11 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं. इस तरह से उत्तराखंड के खाते में 26 मेडल आ चुके हैं. उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल वुशु, वाटर स्पोर्ट्स और योगा में मिले हैं. अगर मेडल टैली की बात करें तो उत्तराखंड 15वें नंबर है. जबकि, बीते दिन 3 फरवरी को उत्तराखंड काफी नीचे था. इस तरह से उत्तराखंड मेडल टैली में लगातार जगह बदल रहा है।

किस खेल में मिले कितने पदक
खेल           स्वर्ण      रजत     कांस्य
वुशु             01        03        08
योगासन      01        03        01
बैडमिंटन     00        04        02
वेटलिफ्टिंग  00       00          01
हैंडबाल       00          01       00
कैनोइंग एवं कयाकिंग 01 00   00
कुल।     03 11 12

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा-बिस्तर में आग लगने से जिंदा जला लकवाग्रस्त दिव्यांग बुजुर्ग, कमरे से आग की लपटें निकलती देख मची चीख पुकार, फायर बिग्रेड ने बमुश्किल आग पर पाया काबू।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]