खटीमा-निकाय चुनाव में मतदान से पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का” जय इस्लाम” बयान कांग्रेस के लिए बन सकती मुसीबत,वाइरल हो रही है वीडियो ने मचाई खलबली,नेता प्रतिपक्ष समुदाय विशेष के पक्ष मे धार्मिक नारा तुष्टिकरण की पराकाष्ठा-भाजपा।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान हुआ वायरल,
निकाय चुनाव में मतदान से पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान कांग्रेस के लिए बन सकती मुसीबत,
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के वायरस बयान में जय भारत जय उत्तराखंड जय इस्लाम का हो रहा जिक्र,
नेता प्रतिपक्ष के इस बयान को भाजपा दे सकती है तुल,
खटीमा में चुनाव प्रचार के दौरान भाषण देते हुए वायरल हुआ बयान,
यशपाल आर्य का जय इस्लाम बोलते वीडियो हो रहा है वाइरल।
भाजपा ने बनाया मुद्दा, प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा, नेता प्रतिपक्ष का
खटीमा ( उधम सिंह नगर) खटीमा में कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राठौर बॉबी के समर्थन में इस्लाम नगर गौटिया में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का भाषण देते हुए एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो में वह जय इस्लाम कहते हुए नजर आ रहे हैं। निकाय चुनाव के ठीक दो दिन पहले जारी इस इस वीडियो को भाजपा ने मुद्दा बना दिया है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बयान जारी कर कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का समुदाय विशेष के पक्ष में धार्मिक नारा लगाना तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। इस समय प्रदेश में निकाय चुनाव चल रहे हैं।मंगलवार की शाम 5 बजे प्रचार समाप्त हो गया है। 23 जनवरी को मतदान है। इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के प्रसारित हो रहे नारे वाले वीडियो ने खलबली मचा दी है।
यह वीडियो खटीमा में आयोजित चुनावी सभा का है। जहां नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राठौर के समर्थन में सभा को सम्बोधित कर रहे थे। वीडियो में वह हाथ खड़ा करते हुए जय हिंद, जय भारत, जय उत्तराखंड, जय इस्लाम कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो क्लिप के नीचे लोग तरह-तरह के कमेंट लिखकर प्रसारित कर रहे हैं। इस वीडियो को मुद्दा बनाते हुए भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि यह बयान साबित करता है कि कांग्रेस का हाथ डेमोग्राफी चेंज की साजिश रचने वालों के साथ है। इस्लाम के गुणगान से कांग्रेस का हिंदुत्व विरोधी चेहरा सामने आ गया। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव जीतने के लिए जय भारत ता और जय उत्तराखंड के साथ जय इस्लाम के जयकारे को देवभूमि की जनता देख और सुन रही है। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले कांग्रेस के है ही सांसद मसूद भी लव जिहाद और लैंड जिहाद के विरुद्ध प्र कार्यवाही पर मुस्लिम समाज को उकसाने वाले बयान दे चुके हैं। सनातनियों की पवित्र भूमि प उत्तराखंड में राजनीति करने वाले के इस पार्टी के नेताओं का ऐसा बयान नि दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
********************************************
इस समय प्रदेश में निकाय चुनाव चल रहे हैं। मंगलवार की शाम प्रचार भी खत्म हो गया। 23 जनवरी मैंने जय उत्तराखंड संग जय इस्लाम नगर कहा थाः यशपाल
खटीमा में आयोजित जनसभा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने और भाजपा द्वारा इसे मुद्दा बनाए जाने के बाद जब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से बात की गई तो उन्होंने इसे एडिटेड वीडियो बताया। उन्होंने कहा कि सभा खटीमा के इस्लाम नगर में थी और मंच पर विधायक भुवन कापड़ी समेत तमाम नेता मौजूद थे। मैंने अपना संबोधन समाप्त करने के बाद जय हिंद, जय भारत, जय उत्तराखंड, जय इस्लाम नगर कहा था। लेकिन भाजपा के लोगों ने मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए वीडियो को एडिट कर इस्लाम के आगे से नगर हटा दिया और जय इस्लाम कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं जब भी राजनीतिक सभाओं में भाषण देता हूं तो बहुत सोच-समझकर और शालीन शब्दों का इस्तेमाल करता हूं।
********************************************
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa