खटीमा- निर्दलीय प्रत्याशी रूमाना नकवी बड़वाल ने रोड शो कर जनता से मांगा जन समर्थन।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) निर्दलीय प्रत्याशी रूमाना नकवी बड़वाल का चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। मतदाता ने तीन दिन पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी रूमाना अपने चिकित्सक पति डॉ प्रदीप के साथ बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पैदल रोड शो किया। इस दौरान मतदाताओं से छत के पंखे पर मोहर लगाकर विजय बनाने की अपील की।
निर्दलीय प्रत्याशी रूमाना ने कहा कि उन्हें नगर की जनता ने विजयी बनाकर पालिका अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा तो वह जनहित में नगर का बेहतर विकास करेंगे ।
उन्होंने सितारगंज रोड, पीलीभीत रोड व मेलघाट रोड के विभिन्न वार्डों के मतदाताओं से वोट मांगा। डॉ प्रदीप ने कहा कि वह लंबे समय से लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते आए हैं । जीतने के बाद भी नगर वासियों के लिए कोई कमी नहीं करेंगे । रोड शो में जहीर शाह, मनोहर सिंह , दानिश त्रमेजी, शब्बो , जन्नत, फरियाद , रईस बनो, मुन्नी देवी, आसमा, कौशल्या आदि सम्मिलित थे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa