खटीमा-ट्रेन की चपेट में आने से ढाई साल की बच्ची की हुई मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा ,बच्ची की मौत से परिवार में मचा कोहराम।
खटीमा उधम सिंह नगर । ट्रेन की चपेट में आने से एक ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। खटीमा के अमाऊं निवासी पवन की ढाई साल की पुत्री नायरा टनकपुर से पीलीभीत जा रही ट्रेन संख्या 05342 की चेपट में आ गई। घटना 12 बजकर 35 मिनट की है। ट्रेन के लोको पायलेट ने रेलवे स्टेशन को सूचना दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
स्टेशन अधीक्षक ने खटीमा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लिया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि बच्ची का पिता एक दुकान में काम करता है। मां सलोनी अपनी सात नायरा का फाइल फोटो। साल की दूसरी बच्ची को नजदीक के स्कूल से लेने गई थी। इस बीच नायरा रेलवे लाइन पर चली गई और ट्रेन की चपेट में आ गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa