रुद्रपुर में पहले बुजुर्ग महिला के पैर छुए फिर सम्मोहित कर लूटे लाखों के सोने के कड़े, CCTV में कैद हुई आरोपियों की तस्वीर, मामले में अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।
बुजुर्ग महिला ने चार युवकों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे सम्मोहित कर उसके सोने के कड़े छीन लिए। महिला ने पुलिस को शिकायत दी है और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज।
रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में एक महिला को सम्मोहित कर लाखों रुपए के हाथ के कड़े लूटने का मामला सामने आया है।डिबडिबा की एक बुजुर्ग महिला ने चार युवकों पर कथित तौर पर सम्मोहित कर उसके सोने के कड़े लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। मंगलवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। डिबडिबा बिलासपुर यूपी निवासी रमा रानी अरोरा पत्नी रमेश कुमार अरोरा ने पुलिस को दी । पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक युवक महिला को सड़क किनारे ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ युवक अगल-बगल घूमते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
महिला को सम्मोहित कर सोने के कड़े लूटे: रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को दिन-दहाड़े सम्मोहित कर लाखों रुपए के सोने के कड़े लूटने की घटना हुई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. घटना के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति महिला के पैर छूते हुए नजर आ रहा है. इसके बाद वह महिला को सड़क के किनारे ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है.
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस रिश्वतखोर मुख्य शिक्षा अधिकारी को कोर्ट ने सुनाई सजा, तीन साल का कारावास व 15 हजार का अर्थदंड।
सम्मोहित कर लूटने वाले आरोपियों की तस्वीर CCTV में कैद (Video Courtesy- CCTV TV)
ऐसे बनाया महिला को निशाना: पुलिस को दी गई तहरीर में महिला रामा रानी अरोरा निवासी बिलासपुर रामपुर यूपी ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह रुद्रपुर काशीपुर फ्लाईओवर से अग्रवाल हॉस्पिटल की ओर जा रही थी. तभी उसे तीन युवक मिले, उनमें से एक युवक ने उसके पांव छुए. इसके बाद उसे सम्मोहित कर उसके हाथ में से साढ़े चार तोले के सोने के कड़े लूट लिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे: महिला की तहरीर के आधार पर जब थाना पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले तो तीनों युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दिखे. पुलिस टीम अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि एक महिला द्वारा सम्मोहित कर लूट की शिकार होने की तहरीर दी गई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. घटना 23 दिसंबर की है.
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa