देहरादून में राजभवन कूच कर रहे कांग्रेसियों की पुलिस से हुई झड़प, हरीश रावत समेत इन नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत, कूच के दौरान करन माहरा हुए बेहोश।

देहरादून में राजभवन कूच कर रहे कांग्रेसियों की पुलिस से हुई झड़प, हरीश रावत समेत इन नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत, कूच के दौरान करन माहरा हुए बेहोश।

 

देहरादून: राजधानी देहरादून में बुधवार 18 दिसंबर को कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ राजभवन कूच किया. इस दौरान पुलिस ने हाथी बड़कला में बैरियर लगाकर कांग्रेसियों को रोक दिया था।कांग्रेस के नेता बैरियर पर चढ़कर आगे जाने का प्रयास कर रहे थे। तभी पुलिस और कांग्रेसियों के बीच नोकझोंक भी हुई. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बेहोश हो गए. थोड़ी देर बाद वो होश में आ गए।इसके बाद पुलिस ने करन माहरा, हरीश रावत और प्रीतम सिंह समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया है।

दरअसल, बुधवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी राजपुर रोड स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एकत्र हुए. यहां से कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में राजभवन की तरफ कूच किया.

कांग्रेस के राजभवन कूच के दौरान करन माहरा हुए बेहोश
कांग्रेस नेताओं की भीड़ हाथी बड़कला तक पहुंच भी गई थी, लेकिन पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाथी बड़कला से आगे नहीं बढ़ने दिया. इसको लेकर कांग्रेस ने पुलिस के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई कार्यकर्ता पुलिस बैरियर को पार करते हुए आखिरी बैरियर तक पहुंच भी गए थे. तभी उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बेहोश हो गए।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के नेताओं ने करन माहरा के ऊपर पानी के छीटें डालीं, तब कहीं जाकर पांच मिनट बाद करन माहरा को होश आया. इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा समेत कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेजा।

इस दौरान हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कांग्रेस का राजभवन कूच नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल है. कांग्रेस जनता को बताना चाहती है कि कैसे कॉरपोरेट हाउस और उसके अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जा रहा है. उसी के खिलाफ कांग्रेस आज आवाज उठा रही है।

इसके अलावा हरीश रावत ने कहा कि मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने चुप्पी साधी हुई है. सरकार को होश में लाने के लिए कांग्रेस का ये प्रदर्शन जारी रहेगा. बेरोजगारी, महंगाई और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर कांग्रेस हमेशा बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल करती रहेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

बनबसा- मुख्यमंत्री धामी ने तनिष्क पाल के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवारों से भेंट कर जताई संवेदना, बनबसा क्षेत्र में शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना।

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन,उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना की।