ट्रेन हादसा ,टनकपुर से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से खटीमा निवासी अमरजीत समेत दो रेलवे कर्मचारियों की हुई दर्दनाक मौत,रेलवे ट्रैक पर कर रहे थे पेट्रोलिंग।
खटीमा में कलेक्टर फॉर्म गेट नंबर-15 के पास टनकपुर से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा कर रेलवे के दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पर कर रहे थे पेट्रोलिंग। मृतक अमरजीत सिंह राना और शिवा गश्त पर थे। रेलवे ने अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये…
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर के मझौला कलेक्टर फॉर्म गेट नंबर-15 के पास मंगलवार सुबह ट्रैक पर पेट्रोलिंग करते दो रेलवे कर्मचारियों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था । कि दोनों कर्मचारी के अंग रेलवे ट्रैक से छिटक कर दूर जा गिरे। बताया जा रहा है कि हादसा रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग के दौरान हुआ। इस हादसे के बाद टनकपुर से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन भी काफी देर तक घटनास्थल पर रुकी रही। वहीं, रेलवे पुलिस और मझोला चौकी पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौला कलेक्टर फॉर्म गेट नंबर-15 के पास यह हादसा मझोला रेलवे स्टेशन से आगे हुआ है। जहां मंगलवार यानी 3 दिसंबर की सुबह 5:25 बजे एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05062 टनकपुर से मथुरा जा रही थी। जैसे ही ट्रेन ने मझोला स्टेशन क्रॉस किया। तभी कलेक्टर फॉर्म गेट नंबर 15 से करीब 800 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे दो कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमें दोनों कर्मचारियों के अंग ट्रेन से टकराकर काफी दूर जा गिरे। हादसे के बाद एक्सप्रेस ट्रेन काफी देर तक घटनास्थल पर रुकी रही।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
दोनों मृतकों में एक स्थायी तो दूसरा संविदा कर्मचारी था: वहीं, हादसे की सूचना पर आरपीएफ एसआई जितेंद्र कुमार और 17 मिल चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ घटना पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा भेजा. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक रेल विभाग का स्थायी तो दूसरा संविदा कर्मचारी था. इतना ही नहीं दोनों रेलवे कर्मी अविवाहित थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
जानकारी के मुताबिक,खटीमा के श्रीपुर बिचवा निवासी ट्रैक मैंटेनर (गैंगमैन) अमरजीत सिंह राणा (27) पुत्र श्याम सिंह राणा और पीलीभीत के बरखेड़ा निवासी ठेकाकर्मी शिवा कुमार (20) पुत्र इतवारी लाल दोनों कर्मचारियों ने सुबह 5.18 बजे गेट संख्या 15 पर पहुंचकर उपस्थिति पंजिका में अपने हस्ताक्षर किए। सुबह के समय मझोला के पास रेलवे गेट नंबर 15 और 16 के बीच पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी सुबह करीब 6:30 बजे दोनों टनकपुर से आ रही टनकपुर-मथुरा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेन के साथ घिसटते हुए करीब 100 मीटर दूर तक पहुंचे जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरजीत सिंह राणा (मृतक) ने गेट कर्मचारी रमन कुमार से बातचीत के दौरान बताया कि उसके माता-पिता की तबीयत खराब है, इसलिए वो घर जल्दी जाएगा। इस बातचीत के मात्र 3 मिनट के बाद जैसे ही वो दोनों करीब 800 मीटर दूर गए, वैसे ही हादसे के शिकार हो गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
ट्रेन की चपेट में आने से मौत-
अमरजीत सिंह राणा पुत्र श्याम सिंह राणा (उम्र 30 वर्ष), निवासी- श्रीपुर बिछुआ, खटीमा (रेलवे का विभागीय कर्मचारी)
शिवा वाल्मीकि पुत्र इतवारी लाल, निवासी-दौलतपुर पट्टी, थाना बरेली, जिला पीलीभीत, यूपी (रेलवे में संविदा कर्मचारी)
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
घटनास्थल से काफी दूर तक छिटके मिले अंग: हादसा इतना भयानक था कि दोनों के अंग घटनास्थल से करीब 50 से 100 मीटर की दूरी पर छिटके हुए मिले. जिसको पुलिस ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खोजबीन कर इकट्ठा किया. जिसके बाद पंचनामे की कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए खटीमा अस्पताल भेज दिया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
शिवा 15 दिन पहले ही ठेके पर लगा था
मृतक अमरजीत के परिजनों ने बताया कि वह करीब डेढ़ साल पहले रेलवे में भर्ती हुआ था। उसके छोटे भाई अरुण और बहन संजू का विवाह हो चुका है। अमरजीत अविवाहित था, जबकि शिवा दो भाइयों और चार बहनों में सबसे छोटा था। परिजनों ने बताया कि शिवा करीब 15 दिन पहले ठेके पर लगा था। विधायक भुवन कापड़ी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए रेलवे अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
अंत्येष्टि के लिए तात्कालिक सहायता राशि दी
सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ रवि शुक्ला और मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक इज्जत नगर मंडल मलखान सिंह ने बताया कि ट्रैक मैंटेनर अमरजीत के परिजनों को उसकी अंत्येष्टि के लिए तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये दे दिए गए हैं। बाद में परिजनों को 25 लाख रुपये और मिलेंगे, जबकि शिवा के ठेके पर होने के कारण आर्थिक मदद की जिम्मेदारी ठेकेदार की है। उन्होंने कहा कि घटना की पुलिस को तहरीर दी जा रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
**************************************
कोहरे की धुंध की वजह से यह भयानक हादसा हुआ है. हादसे की जानकारी पर परिजनों को दे दी गई है. – जितेंद्र कुमार, उप निरीक्षक, पीलीभीत आरपीएफ।**************************************
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa