खटीमा -बेकाबू जेसीबी की टक्कर से 15 वर्षीय किशोर की मौके पर ही हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम,मृतक किशोर अपने माता- पिता का था इकलौता पुत्र।
खटीमा के बानूसी में एक बेकाबू जेसीबी ने 15 वर्षीय किशोर तनुज को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक किशोर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) बानूसी में एक बेकाबू जेसीबी ने किशोर को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया है। बानूसा निवासी 15 वर्षीय तनुज पुत्र महेंद्र कुमार रविवार को सुबह के समय अपने घर से गांधी नगर पुरनापुर के लिए निकला था। झनकट मैदा मिल के पास पीछे से आ रही जेसीबी की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास के लोगों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
घायल किशोर को 108 एंबुलेंस से खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे झनकट चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल ने बताया कि जेबीसी की टक्कर से किशोर की मौत हो गई थी। पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा करा दिया, जबकि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मृतक किशोर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी एक बहन है, जबकि पिता क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में काम करते हैं। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि जेसीबी को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa