गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री धामी समेत कई मंत्रियों ने किया स्वागत, एलबीएस अकादमी पहुंचे।

गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री धामी समेत कई मंत्रियों ने किया स्वागत, एलबीएस अकादमी पहुंचे।

 

गृहमंत्री अमित शाह आज एलबीएस अकादमी पहुंचें। हेलीपैड से लेकर एलबीएस अकादमी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। पूरे रूट पर जितने भी घर और होटल हैं सभी की छतों पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात रहें।

देहरादूनः एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह दोपहर करीब 12 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी (LBSNAA) के लिए रवाना हुए। अकादमी में अमित शाह भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

 

गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह वायु सेना के विशेष विमान से उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, राजपुर विधायक खजान दास, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, भाजपा संगठन प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, देहरादून के निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25578

एयरपोर्ट पर स्वागत सत्कार के बाद अमित शाह एलबीएसएमएए मसूरी के लिए रवाना हुए। मसूरी अकादमी में अमित शाह भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद किया। जबकि शाम 4 बजे दिल्ली के लिए वापस रवाना हुए। गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस महकमा और जांच एजेंसियां अलर्ट पर रहीं ।मसूरी अकादमी को छावनी में तब्दील किया गया था । सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, आपातकालीन सेवाएं मुस्तैद की गई थीं। कार्यक्रम स्थल के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25586

शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई। हेलीपैड से लेकर एलबीएस अकादमी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात रहें। पूरे रूट पर जितने भी घर और होटल हैं सभी की छतों पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के साथ ही बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसपीजी सहित अन्य एजेंसियां तैनात हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25613

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।