सरकारी अस्पताल में रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से की फायरिंग,अस्पताल में मचा हड़कंप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
रामनगर अस्पताल में रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग कर दी। पुलिस ने रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया है।
रामनगरःजनपद नैनीताल के रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में एक रिटायर्ड फौजी की अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों व अन्य स्टाफ से उपचार को लेकर हुई बहस के बाद जमकर बवाल हो गया बताया जाता है कि इसी बीच रिटायर्ड फौजी द्वारा अस्पताल में अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से की गई हवाई फायरिंग के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई तथा घटना के बाद अस्पताल में मौजूद डॉक्टर व स्टाफ घबरा गए मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा चिकित्सक की तहरीर पर आरोपी रिटायर्ड फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/25461
जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात रामनगर के स्व. रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में एक रिटायर्ड फौजी मनोज गिरी अपने साथी को उपचार के लिए पहुंचे थे. उपचार के दौरान अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों व अन्य स्टाफ से उपचार को लेकर मनोज गिरी की बहस हो गई. धीरे-धीरे बहस तू-तू मैं-मैं में तब्दील में गई।इसके बाद गुस्से में रिटायर्ड फौजी मनोज गिरी ने जेब से अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाली और डराने के उद्देश्य से अस्पताल परिसर में हवाई फायर कर दिया। गोली चलने से अस्पताल में भगदड़ मच गई. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर व स्टाफ काफी घबरा गया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने रिटायर्ड फौजी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/25535
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि ग्राम जस्सागांजा निवासी रिटायर्ड फौजी मनोज गिरी जो रविवार की रात किसी एक अन्य साथी को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गया था बताया जाता है कि इसी बीच उसकी और डॉक्टर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और उसने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग कर दी उन्होंने बताया कि इस मामले में अस्पताल के चिकित्सा डॉक्टर पीयूष अग्रवाल की तहरीर पर रिटायर्ड फौजी मनोज गिरी के खिलाफ खिलाफ धारा 115, 352, 109 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/25540