Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

महिला की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर कांस्टेबल ने पर्सनल फोटोज व वीडियो किये अपलोड, ब्लैकमेल कर मांगे 10 लाख , पैसे न देने पट  झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी।

महिला की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर कांस्टेबल ने पर्सनल फोटोज व वीडियो किये अपलोड, ब्लैकमेल कर मांगे 10 लाख , पैसे न देने पट  झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी,।

 

महिला की इंस्टाग्राम आईडी को आईआरबी रामनगर के सिपाही ने हैक कर 10 लाख रुपये की मांग की। उसने पर्सनल फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी पहले भी 6 लाख..

जसपुर( उधम सिंह नगर ) महिला की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर एक आईआरबी रामनगर में तैनात सिपाही ने दस लाख रुपये की मांग की। उसने आईडी से पर्सनल फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी है। महिला की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला दिल्ला सिंह निवासी संजय वर्मा की पुत्री विभूति वर्मा ने कहा कि 28 अक्टूबर 2024 को 8.45 बजे अजय कुमार निवासी ग्राम बघेलेवाला, काशीपुर, उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल आईआरबी बैलपड़ाव, रामनगर ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी हैक करके उसके कुछ पर्सनल फोटो और उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर उससे 10 लाख रुपये की मांग की।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

शर्मनाक-खटीमा में पंडित जी को ब्लैकमेल करने के आरोपी यूट्यूबर दंपति भेजे गए जेल,सूत्रों की माने तो कई हाई प्रोफाइल लोग हुए हैं शिकार,नेता उद्योगपति से लेकर बैंक कर्मियों की शहर में चर्चायें आम,ये था पूरा मामला।

11.50 लाख रुपये ले चुका है आरोपी
आरोपी ब्लैकमेल कर उससे 11.50 लाख रुपये ले चुका है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने 28 अक्तूबर की सुबह 10:30 बजे फोटो व वीडियो डिलीट करने के लिए 10 लाख रुपये की मांग करते हुए होटल में मिलने के लिए बुलाया था। महिला ने हेल्पलाइन 1090 पर शिकायत की। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कांस्टेबल अजय कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2), 351(2), 352, 74, 77 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा निवासी एक और यू-ट्यूबर को पुलिस ने चरस तस्करी में  किया गिरफ्तार ,आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

युवती ने कहा कि वह इस घटनाक्रम से मानसिक रुप से प्रताड़ित हुई है। अजय कुमार उत्तराखण्ड पुलिस मे कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है तथा उसे व उसके परिवार को जान से मारने एवं झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है और कहता है कि मै पुलिस विभाग मे कार्यरत हूँ मेरे लिए तुम्हें और तुम्हारें परिवार को जान से मारने में वक्त नहीं लगेगा और मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। यदि तुम 10 लाख रुपये लेकर होटल मे मिलने नहीं आई तो तुम्हारे व अपने पर्सनल फोटो व वीडियो सोशल साइट पर डालकर तुम्हें व तुम्हारे परिवार को समाज में बदनाम कर दूंगा। उसने अजय कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाइ्र की मांग की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा-नशे में धुत नाबालिग कार चालक ने दूसरी कार को मारी जबरदस्त टक्कर, कार का अगला टायर फटकर निकल बाहर,चार लोगों को घायल कर दो किमी. रिम पर दौड़ाई  कार।

महिला ने कांस्टेबल के खिलाफ तहरीर दी थी। एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। – अभय प्रताप सिंह, एसपी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नशे में कहासुनी,क्षणिक आवेश में ले ली चम्पावत के हीरा की जान, नानकमत्ता पुलिस ने ब्लाइंड मड़र का किया खुलासा, हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]