महिला की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर कांस्टेबल ने पर्सनल फोटोज व वीडियो किये अपलोड, ब्लैकमेल कर मांगे 10 लाख , पैसे न देने पट झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी,।
महिला की इंस्टाग्राम आईडी को आईआरबी रामनगर के सिपाही ने हैक कर 10 लाख रुपये की मांग की। उसने पर्सनल फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी पहले भी 6 लाख..
जसपुर( उधम सिंह नगर ) महिला की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर एक आईआरबी रामनगर में तैनात सिपाही ने दस लाख रुपये की मांग की। उसने आईडी से पर्सनल फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी है। महिला की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला दिल्ला सिंह निवासी संजय वर्मा की पुत्री विभूति वर्मा ने कहा कि 28 अक्टूबर 2024 को 8.45 बजे अजय कुमार निवासी ग्राम बघेलेवाला, काशीपुर, उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल आईआरबी बैलपड़ाव, रामनगर ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी हैक करके उसके कुछ पर्सनल फोटो और उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर उससे 10 लाख रुपये की मांग की।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24752
11.50 लाख रुपये ले चुका है आरोपी
आरोपी ब्लैकमेल कर उससे 11.50 लाख रुपये ले चुका है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने 28 अक्तूबर की सुबह 10:30 बजे फोटो व वीडियो डिलीट करने के लिए 10 लाख रुपये की मांग करते हुए होटल में मिलने के लिए बुलाया था। महिला ने हेल्पलाइन 1090 पर शिकायत की। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कांस्टेबल अजय कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2), 351(2), 352, 74, 77 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/25177
युवती ने कहा कि वह इस घटनाक्रम से मानसिक रुप से प्रताड़ित हुई है। अजय कुमार उत्तराखण्ड पुलिस मे कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है तथा उसे व उसके परिवार को जान से मारने एवं झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है और कहता है कि मै पुलिस विभाग मे कार्यरत हूँ मेरे लिए तुम्हें और तुम्हारें परिवार को जान से मारने में वक्त नहीं लगेगा और मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। यदि तुम 10 लाख रुपये लेकर होटल मे मिलने नहीं आई तो तुम्हारे व अपने पर्सनल फोटो व वीडियो सोशल साइट पर डालकर तुम्हें व तुम्हारे परिवार को समाज में बदनाम कर दूंगा। उसने अजय कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाइ्र की मांग की है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/25286
महिला ने कांस्टेबल के खिलाफ तहरीर दी थी। एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। – अभय प्रताप सिंह, एसपी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/25184

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa