36 मौतों वाले अल्मोड़ा बस हादसे पर आपत्तिजनक फोटो और एक गाने को एडिट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट  करने वाले मोहम्मद आमिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

36 मौतों वाले अल्मोड़ा बस हादसे पर आपत्तिजनक फोटो और एक गाने को एडिट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट  करने वाले मोहम्मद आमिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आमिर ने बस हादसे पर आपत्तिजनक फोटो और एक गाने को एडिट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।

वायरल पोस्ट का एसएसपी पौड़ी ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश थाना प्रभारी थलीसैंण को दिए थे।

अल्मोड़ा बस हादसे पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर पुलिस ने सख्त ऐक्शन लिया है। रामनगर निवासी मोहम्मद आमिर ने बस हादसे पर सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसके बाद लोगों में काफी नाराजगी देखी गई थी।

सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज लोगों ने पौड़ी जिले के थाना धूमाकोट में इस मामले पर शिकायत भी दर्ज कराई। लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर टैग करते हुए आमिर के खिलाफ सख्त से। सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25025

आमिर ने बस हादसे पर आपत्तिजनक फोटो और एक गाने को एडिट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। वायरल पोस्ट का एसएसपी पौड़ी ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश थाना प्रभारी थलीसैंण को दिए थे।

पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थलीसैंण पुलिस ने मामले की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि मोहम्मद आमिर नाम से चल रही फेसबुक आईडी से यह मैसेज पोस्ट किया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24990

इस पोस्ट के सोशल साइड पर वायरल होने से कई यूजर्स ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। पुलिस के मुताबिक ऐसी पोस्टों से समाज में महौल के बिगड़ने की पूरी आशंका थी। जांच के बाद थाना थलीसैंण पुलिस ने आरोपी 50 वर्षीय मो. आमिर निवासी कोटद्वार रोड रामनगर नैनीताल, हाल निवासी नौगांव, स्यूंसी थलीसैंण के खिलाफ सोमवार को ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25007

आरोपी की मंगलवार को गिरफ्तारी कर लिया गया। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि एक ओर इस हृदयविदारक हादसे से बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं, जबकि कुछ लोग ऐसी पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

ऐसे शरारती तत्वों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24985

बस हाउसे में 36 की मौत, 27 हुए घायल
पौड़ी से चलकर नैनीताल जिले रामनगर जा रही एक बस अल्मोड़ा जिले में सोमवार को गहरी खाई में गिर गई थी। बस में हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी,जबकि 27 यात्री घायल हो गए थे। हादसे की भयावह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बस हादसे में 28 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि आठ लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24244

मृतकों में महिलाएं-बच्चे भी शामिल
बस में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 36 मृतकों में से 23 पुरुष थे, जबकि 10 महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल थे। बस हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल की ओर दौड़ लगाई थी। लाशों के ढेर में रोते-बिलखते परिजन अपने रिश्तेदारों को ढूंढ रहे थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी जारी किए थे। जांच का जिम्मा कुमाऊं मजिस्ट्रेट दीपक रावत को सौंपी गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24258

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]