महिला को बाघ ने बनाया निवाला, चारा पत्ती लेने गई थी जंगल, परिजनों में मचा कोहराम,ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

महिला को बाघ ने बनाया निवाला, चारा पत्ती लेने गई थी जंगल, परिजनों में मचा कोहराम,ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

रामनगर के ग्राम ढिकुली क्षेत्र में जंगल में घास और लकड़ी लेने के लिए गई एक महिला पर बाघ ने हमला बोलते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद जहां एक ओर महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वही गांव में बाघ की दस्तक को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ढिकुली क्षेत्र में जंगल में घास और लकड़ी लेने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गांव में बाघ की दस्तक को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।घटना कॉर्बेट नेशनल पार्क के सर्पदुली रेंज की बताई जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24768

कौशल्या देवी को बाघ ने बनाया निवाला: जानकारी के मुताबिक, आज यानी 5 नवंबर की सुबह ढिकुली गांव की रहने वाली कौशल्या देवी (उम्र 50 वर्ष) अन्य 6 महिलाओं के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में लकड़ी और घास लेने गई थी।इसी बीच बाघ ने अचानक कौशल्या देवी पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद महिलाओं ने साहस का परिचय देते हुए बाघ के जबड़े में फंसी कौशल्या देवी को छुड़ाने के लिए काफी शोर मचाया, लेकिन बाघ कौशल्या देवी को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24596

इसके बाद महिलाएं बदहवास स्थिति में दौड़ते हुए गांव पहुंचीं और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने आनन-फानन में घटना की सूचना वन विभाग को दी।सूचना मिलने के बाद वनाधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण कौशल्या देवी की खोजबीन के लिए जंगल की ओर निकले. बताया जा रहा है।कि इस दौरान वन कर्मियों ने हवाई फायरिंग भी की. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कौशल्या देवी का शव क्षत विक्षत हालत में जंगल में बरामद हुआ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24752

क्या बोले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व उपनिदेशक? कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा का कहना है। कि सर्दी के मौसम में वन्यजीवों के हमले की घटनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अनावश्यक रूप से जंगल में न जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है। वहां पर बाघ की निगरानी को लेकर कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24577

इसके साथ ही कर्मचारियों की गश्त भी शुरू करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जंगल में न जाएं. क्योंकि, इस समय बाघ ज्यादा आक्रामक होता है।साथ ही कहा कि क्षेत्र में गश्त के साथ ही लगातार बाघ की मूवमेंट पर निगरानी रखी जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24492

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।