उत्तराखंड पुलिस में 2000 पदों पर निकली कांस्टेबल की बंपर भर्ती, 8 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, दो चरणों में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया,159 पद राज्य आंदोलनकारी के लिए निर्धारित।

उत्तराखंड पुलिस में 2000 पदों पर निकली कांस्टेबल की बंपर भर्ती, 8 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, दो चरणों में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया,159 पद राज्य आंदोलनकारी के लिए निर्धारित।

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में युवाओं के पास भर्ती होने का बड़ा मौका है।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती निकली है।इसके तहत राज्य में 2000 पदों के लिए कांस्टेबल पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। ये भर्ती दो चरणों में संपन्न करवाई जाएगी। पहले चरण में शारीरिक दक्षता तो दूसरे चरण में लिखित परीक्षा आहूत की जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24905

उत्तराखंड में दीपावली से ठीक पहले युवाओं को रोजगार से जुड़ी बड़ी खुशखबरी मिली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल पद के लिए बड़ी संख्या में भर्ती निकाली है। इसके तहत उत्तराखंड के युवा पुलिस विभाग में काम करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। आयोग की विज्ञप्ति के तहत जनपदीय पुलिस पुरुष के लिए 1600 और आरक्षी पीएसी- आईआरबी पुरुष के 400 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इस तरह राज्य में पुलिस कांस्टेबल के कुल 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24858

पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर हो रही इस भर्ती के लिए राज्य आंदोलनकारियों के लिए भी सीट निर्धारित की गई हैं। इसमें जनपदीय पुलिस पुरुष पद पर 1600 में से 10% यानी 159 पद राज्य आंदोलनकारी के लिए तय किए गए हैं। इसी तरह PAC और IRB में 400 पदों में से 41 पद आंदोलनकारी के लिए निर्धारित हैं। इस तरह कुल भर्ती में से 200 पदों को राज्य आंदोलन कार्यों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24814

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा करवाई जा रही इस भर्ती के लिए 8 नवंबर से आवेदन किया जा सकेंगे। बेरोजगार युवा भर्ती के के लिए 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल आयोग द्वारा लिखित परीक्षा के लिए 15 जून की तारीख तय की गई है। युवाओं को पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करने के दौरान आवेदन शुल्क देना होगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24788

इसमें सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को ₹300 आवेदन शुल्क देना होगा।वहीं एससी, एसटी और EWS के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। पुलिस कांस्टेबल पद के लिए होने वाली इस भर्ती को दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। पहला चरण युवाओं की शारीरिक दक्षता का होगा। दूसरे चरण में युवाओं की लिखित परीक्षा करवाई जाएगी।

देखें, पुलिस भर्ती में कब करना है आवेदन

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के अन्तर्गत समूह ‘ग’ के आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) के 1600 रिक्त पदों तथा आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरूष) के 400 रिक्त पदों अर्थात कुल 2000 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर दिनांक 29 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

  1. इन पदों पर चयन प्रक्रिया 02 चरणों में होगी। प्रथम चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी। तदोपरांत शारीरिक मानक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी। द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी।
  2. अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की Offline अथवा Online mode में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में प्रथम पैरा में दी गई तिथि अनन्तिम है। परीक्षा की तिथि की संशोधित सूचना यथा समय पृथक से आयोग की वेबसाइट, दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में दिये गये Mobile Phone Number पर S.M.S. तथा E-Mail द्वारा भी उपलब्ध करायी जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग द्वारा डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण सूचनाएं भी आयोग की वेबसाइट, E-Mail या S.M.S. से ही मिलेंगी। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वयं का सही Phone/Mobile Number व E-Mail भरें। आयोग द्वारा सभी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएंगी।
  3. अतः आवश्यक है, कि अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी यथा परीक्षा कार्यक्रम, प्रवेश पत्र जारी करना इत्यादि के लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in को समय-समय पर देखते रहें।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24743

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

उत्तराखण्ड एसटीएफ एंव ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा गिरोह का किया भंडाफोड, भारी मात्रा में टैबलेट्स और कच्चा माल बरामद, कई राज्यों तक फैला नकली दवाओं का कारोबार, मामले में तीन गिरफ्तार।

जानलेवा थप्पड़: आत्महत्या या क्या; बीजेपी नेता के बेटे की मौत से बवाल, स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन,विधायक और मेयर समेत कई नेता पहुचे धरने में,चौकी प्रभारी और कांस्टेबल लाइन हाजिर, पुलिस बोली- नशेड़ी था