Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उत्तराखंड पुलिस में 2000 पदों पर निकली कांस्टेबल की बंपर भर्ती, 8 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, दो चरणों में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया,159 पद राज्य आंदोलनकारी के लिए निर्धारित।

उत्तराखंड पुलिस में 2000 पदों पर निकली कांस्टेबल की बंपर भर्ती, 8 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, दो चरणों में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया,159 पद राज्य आंदोलनकारी के लिए निर्धारित।

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में युवाओं के पास भर्ती होने का बड़ा मौका है।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती निकली है।इसके तहत राज्य में 2000 पदों के लिए कांस्टेबल पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। ये भर्ती दो चरणों में संपन्न करवाई जाएगी। पहले चरण में शारीरिक दक्षता तो दूसरे चरण में लिखित परीक्षा आहूत की जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सैनिकों संग दीपावली मनाने गढ़वाल राइफल्स के मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं , सरहदों पर सेना के सुरक्षा कवच के कारण ही रोशन होते है दीपावली के दीपक- सीएम।

उत्तराखंड में दीपावली से ठीक पहले युवाओं को रोजगार से जुड़ी बड़ी खुशखबरी मिली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल पद के लिए बड़ी संख्या में भर्ती निकाली है। इसके तहत उत्तराखंड के युवा पुलिस विभाग में काम करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। आयोग की विज्ञप्ति के तहत जनपदीय पुलिस पुरुष के लिए 1600 और आरक्षी पीएसी- आईआरबी पुरुष के 400 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इस तरह राज्य में पुलिस कांस्टेबल के कुल 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

धामी सरकार ने दिया इन नायब तहसीलदारों को तगड़ा झटका,फिर से ट्रेनिंग में भेजनें के हुए आदेश।जानें कारण

पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर हो रही इस भर्ती के लिए राज्य आंदोलनकारियों के लिए भी सीट निर्धारित की गई हैं। इसमें जनपदीय पुलिस पुरुष पद पर 1600 में से 10% यानी 159 पद राज्य आंदोलनकारी के लिए तय किए गए हैं। इसी तरह PAC और IRB में 400 पदों में से 41 पद आंदोलनकारी के लिए निर्धारित हैं। इस तरह कुल भर्ती में से 200 पदों को राज्य आंदोलन कार्यों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड STF ने साइबर ठगी मामले का किया भंडाफोड़ ,”डिजिटल हाउस अरेस्ट” कर 3.76 करोड़ ठगने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड शातिर को यूपी से किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा करवाई जा रही इस भर्ती के लिए 8 नवंबर से आवेदन किया जा सकेंगे। बेरोजगार युवा भर्ती के के लिए 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल आयोग द्वारा लिखित परीक्षा के लिए 15 जून की तारीख तय की गई है। युवाओं को पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करने के दौरान आवेदन शुल्क देना होगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

अच्छी खबर..धामी सरकार की दीपावली पर्व पर प्रदेश वासियों सौगात,परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुई हाई तकनीक से लैस बीएस-6 की 130 बसें उत्तराखंड में सड़कों पर भरेंगी फर्राटा।

इसमें सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को ₹300 आवेदन शुल्क देना होगा।वहीं एससी, एसटी और EWS के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। पुलिस कांस्टेबल पद के लिए होने वाली इस भर्ती को दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। पहला चरण युवाओं की शारीरिक दक्षता का होगा। दूसरे चरण में युवाओं की लिखित परीक्षा करवाई जाएगी।

देखें, पुलिस भर्ती में कब करना है आवेदन

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के अन्तर्गत समूह ‘ग’ के आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) के 1600 रिक्त पदों तथा आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरूष) के 400 रिक्त पदों अर्थात कुल 2000 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर दिनांक 29 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

  1. इन पदों पर चयन प्रक्रिया 02 चरणों में होगी। प्रथम चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी। तदोपरांत शारीरिक मानक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी। द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी।
  2. अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की Offline अथवा Online mode में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में प्रथम पैरा में दी गई तिथि अनन्तिम है। परीक्षा की तिथि की संशोधित सूचना यथा समय पृथक से आयोग की वेबसाइट, दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में दिये गये Mobile Phone Number पर S.M.S. तथा E-Mail द्वारा भी उपलब्ध करायी जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग द्वारा डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण सूचनाएं भी आयोग की वेबसाइट, E-Mail या S.M.S. से ही मिलेंगी। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वयं का सही Phone/Mobile Number व E-Mail भरें। आयोग द्वारा सभी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएंगी।
  3. अतः आवश्यक है, कि अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी यथा परीक्षा कार्यक्रम, प्रवेश पत्र जारी करना इत्यादि के लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in को समय-समय पर देखते रहें।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी त्यौहार दीपावली, राज्य स्थापना दिवस को लेकर अधिकारियों की ली बैठक, उच्चस्तरीय बैठक में दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]