पुलिस की गिरफ्त में आया जनता की गाढ़ी कमाई डकारने वाला पोस्टमास्टर, पासबुक एंट्री कर खाते में जमा नहीं करता था पैसा,₹32 लाख गबन करने है आरोपी।

पुलिस की गिरफ्त में आया जनता की गाढ़ी कमाई डकारने वाला पोस्टमास्टर, पासबुक एंट्री कर खाते में जमा नहीं करता था पैसा,₹32 लाख गबन करने है आरोपी।

 

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में 32 लाख रुपए से अधिक का गबन करने वाले पोस्ट मास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने करीब सिमगड़ी पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों का पैसा चुराया था। बागेश्वर एसपी चंद्रशेखर घोडके ने पूरे मामला का खुलासा किया।

हाल ही में पोस्ट मास्टर के इस खेल से पर्दा उठा था। दरअसल, बागेश्वर जिले के सिमगड़ी पोस्ट ऑफिस में स्थानीय लोगों ने अपने बचत खाते खुलवा रखे हैं।खाताधारक पोस्ट ऑफिस में जब रुपए जमा करते थे। तो पोस्ट मास्टर उन रुपयों की पासबुक में तो एंट्री कर देता था। लेकिन पोस्ट ऑफिस के खाते में उन पैसों को जमा नहीं करता था।और अपने पास ही रख लेता है।लंबे समय से आरोपी ये खेल कर रहा था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24768

इसी बीच कुछ खाताधारकों ने अपने रुपए ऑनलाइन चेक किए तो पता चला कि उनके खाते में तो पैसे ही नहीं है। इसके बाद ही पोस्ट मास्टर के इस खेल से पर्दा उठा था। मामले सामने आने के बाद पोस्ट मास्टर फरार हो गया था। वहीं निरीक्षक डाक घर अनिल कुमार व्यास ने आरोपी डाक पाल सुरेंद्र सिंह पंचपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24596

पूरे मामले की जांच कराई गई तो पाया गया कि डाक पाल (पोस्ट मास्टर) ने विभिन्न बचत योजनाओं के करीब 59 खातों से 25,66,950 (पच्चीस लाख छियासठ हजार नौ सौ पचास रुपए) का गबन किया है. इसके बाद शाखा डाकघर सिमगडी की सरकारी नकदी में भी 7,01,855 (सात लाख एक हजार आठ सौ पचपन) रुपए कम पाए गए हैं. इस तरह पोस्ट मास्टर ने करीब 32,68,805 (बत्तीस लाख अड़सठ हजार आठ सौ पांच रुपए) का गबन किए हैं. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में इतनी ही रकम सामने आई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24752

आरोपी डाकपाल के खिलाफ थाना कांडा में धारा 409/420/467/ 468/ 471 मामला पंजीकृत किया गया। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी डाक पाल सुरेंद्र सिंह पंचवल को गिरफ्तार किया है।एसपी बागेश्वर ने कहा कि लोगों की रकम कैसे लौटाई जाए इसको लेकर भी पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों से बात चल रही है। आरोपी को गिरफ्तार कार्यालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि इसमें कोई अन्य व्यक्ति तो शामिल नहीं है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24608

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

बनबसा- मुख्यमंत्री धामी ने तनिष्क पाल के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवारों से भेंट कर जताई संवेदना, बनबसा क्षेत्र में शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना।

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन,उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना की।