उत्तराखंड-पोस्ट मास्टर ने किया बड़ा घोटाला,खाली कर दिए 1500 अकाउंट!, किसी ने जमा किए थे, 12 लाख तो किसी ने 2 लाख ,जनता के कई करोड़ रुपए लेकर हुआ फरार,लोगों ने किया हंगामा।
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में पोस्ट मास्टर ने किया बड़ा घोटाला. जनता के कई करोड़ रुपए लेकर हुआ फरार,पोस्ट मास्टर ने खाली कर दिए 1500 अकाउंट! लोगों ने किया हंगामा।
यहां 1,500 से अधिक खाताधारकों की जमा-पूंजी गायब हो गई। पोस्टमास्टर के फरार होने के बाद इस घोटाले का खुलासा हुआ। खाताधारकों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक करवाई तो पता चला कि उनके खातों में राशि है ही नहीं।
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले (Bageshwar) के सिमगढ़ी उपडाकघर में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां 1500 से अधिक खाताधारकों की जीवनभर की जमा-पूंजी गायब हो गई है। यह घटना तब उजागर हुई। जब खाताधारकों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक कराई. इस दौरान पता चला कि खातों में जमा की गई राशि गायब है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
जानकारी के मुताबिक बागेश्वर जिले के सिमगढ़ी उप डाकघर में स्थानीय लोगों ने अपना बचत खाता खुलवा रखा है। ग्रामीणों ने पाई-पाई जोड़कर जिंदगी भर की कमाई डाकघर में जमा कराई, जिसकी पास बुक में एट्री भी है। खाताधारकों ने कमेड़ीदेवी पोस्ट ऑफिस पहुंचकर अपनी जमाराशि के बारे में जानकारी ली।लेकिन खातधारकों ने जब ऑनलाइन अपने पैसे चेक किए तो किसी के खाते में 12 रुपए तो किसी के खाते में जीरो बैलेस था। धीरे-धीरे ये खबर आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई।बागेश्वर के सिमगढ़ी, मझेड़ा और आसपास के गांवों के सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी पासबुक लेकर पहुंचे थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सभी खाता धारक अपना पैसा ऑनलाइन चेक करने लगे. ऐसे ही एक खाता धारक शारदा देवी निकाली, जिन्होंने पाई-पाई कर करीब दो लाख रुपए अपने खाते में जमा किए थे, लेकिन अब उनके खाते में सिर्फ दो हजार रुपए ही बचे है. वहीं एक राकेश राठौर भी है, जिन्होंने करीब 12 लाख रुपए की एफडी कराई थी, उनके खाते में शून्य रुपए दिखा रहा है. इस तरह के कई और मामले भी सामने आए है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
शुक्रवार 18 अक्टूबर को सिमगढ़ी उप डाकघर पर खाताधारकों की भीड़ इकट्ठी हो गई और हंगामा करने लगी. इसी बीच सिमगढ़ी उप डाकघर का पोस्ट मास्टर भी गायब हो गया. हंगामा बढ़ा तो कांडा थाना प्रभारी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए है और जैसे-कैसे समझा बुझाकर भीड़ को शांत किया. कांडा थाना प्रभारी खुशवंत सिंह ने बताया कि पोस्ट मास्टर के इंस्पेक्टर भी आ गए है, जिन्होंने जांच की बात कहीं है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa