सर्वे के बहाने ब्यूटी पॉर्लर से तैयार होने आई महिला का तीन तोले का सोने हार उड़ा ले गई थी युवती -फुटेज से पहचान कर पुलिस ने आरोपी युवती को सोने के हार समेत किया गिरफ्तार।

सर्वे के बहाने ब्यूटी पॉर्लर से तैयार होने आई महिला का तीन तोले का सोने हार उड़ा ले गई थी युवती -फुटेज से पहचान कर पुलिस ने आरोपी युवती को सोने के हार समेत किया गिरफ्तार।

 

ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही कस्टमर के बैग से तीन तोले के सोने के हार महिला ने चुरा लिया और फरार हो गई। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने महिला को सोने के हार संग गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।

हल्द्वानी, नैनीताल। टीपीनगर इलाके में एक महिला सर्वे करने के बहाने ब्यूटी पॉर्लर पहुंची। उसने यहां मौजूद एक महिला के बैग में रखा लाखों रुपये कीमत का हार चोरी कर लिया और फरार हो गई। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी महिला के घर तक पहुंच गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने चोरी किया गया हार बरामद कर लिया। वहीं आरोपी महिला अभी फरार चल रही है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24492

पुलिस के मुताबिक वादी विकास जोशी निवासी पंचवटी कालोनी करायल हल्द्वानी ने 14 अक्टूबर को अपनी पत्नी जो कि एक ब्यूटी पार्लर पंचवटी कालोनी हल्द्वानी में अन्न प्रासण के कार्यक्रम हेतु तैयार होने गयी थी। तथा अपने साथ जेवरात भी ले गयी थी। जहाँ से अज्ञात महिला द्वारा जेवरात सोने का हार चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई। जिदके आधार धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24442

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चोरी का अनावरण किये जाने के निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव के नेतृत्व में दीपक बिष्ट प्रभारी टीपी नगर व पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से चोरी में लिप्त महिला का पता लगाकर अभियुक्ता को चोरगरिया रोड़ उपखनिज निकासी गेट नन्धौर द्वितीय के सामने से मय वाहन स्कूटी नंबर यूके 04Aएजी 2603 के उसके द्वारा चोरी किये गये सोने के हार के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उक्त अभियुक्ता के विरुद्ध पूर्व में चोरी के 07 अभियोग पंजीकृत हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24484

गिरफ्तार महिला अभियुक्त जसलीन कौर उर्फ प्रीति पुत्री मनोहर सिंह निवासी आवास-विकास विवेकानन्द स्कूल के सामने, थाना – हल्द्वानी, जनपद- नैनीताल उम्र 21 वर्ष है। करीब तीन लाख रूपये का सोने का हार व वाहन स्कूटी बरामद हार व वाहन स्कूटी बरामद की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट चौकी, प्रभारी टीपी नगर, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, कांस्टेबल गगनदीप, अनिल गिरी, महिला कांस्टेबल विमला टम्टा,कांस्टेबल तारा सिंह शामिल थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24482

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।