Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

सर्वे के बहाने ब्यूटी पॉर्लर से तैयार होने आई महिला का तीन तोले का सोने हार उड़ा ले गई थी युवती -फुटेज से पहचान कर पुलिस ने आरोपी युवती को सोने के हार समेत किया गिरफ्तार।

सर्वे के बहाने ब्यूटी पॉर्लर से तैयार होने आई महिला का तीन तोले का सोने हार उड़ा ले गई थी युवती -फुटेज से पहचान कर पुलिस ने आरोपी युवती को सोने के हार समेत किया गिरफ्तार।

 

ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही कस्टमर के बैग से तीन तोले के सोने के हार महिला ने चुरा लिया और फरार हो गई। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने महिला को सोने के हार संग गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।

हल्द्वानी, नैनीताल। टीपीनगर इलाके में एक महिला सर्वे करने के बहाने ब्यूटी पॉर्लर पहुंची। उसने यहां मौजूद एक महिला के बैग में रखा लाखों रुपये कीमत का हार चोरी कर लिया और फरार हो गई। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी महिला के घर तक पहुंच गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने चोरी किया गया हार बरामद कर लिया। वहीं आरोपी महिला अभी फरार चल रही है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़ , गहने लूटकर फरार होने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार शातिरों को किया गिरफतार।

पुलिस के मुताबिक वादी विकास जोशी निवासी पंचवटी कालोनी करायल हल्द्वानी ने 14 अक्टूबर को अपनी पत्नी जो कि एक ब्यूटी पार्लर पंचवटी कालोनी हल्द्वानी में अन्न प्रासण के कार्यक्रम हेतु तैयार होने गयी थी। तथा अपने साथ जेवरात भी ले गयी थी। जहाँ से अज्ञात महिला द्वारा जेवरात सोने का हार चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई। जिदके आधार धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा-: देहरादून -टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश हुई नाकाम,लोको पायलेट की सूझबूझ से बचा बड़ा हादसा ,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चोरी का अनावरण किये जाने के निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव के नेतृत्व में दीपक बिष्ट प्रभारी टीपी नगर व पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से चोरी में लिप्त महिला का पता लगाकर अभियुक्ता को चोरगरिया रोड़ उपखनिज निकासी गेट नन्धौर द्वितीय के सामने से मय वाहन स्कूटी नंबर यूके 04Aएजी 2603 के उसके द्वारा चोरी किये गये सोने के हार के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उक्त अभियुक्ता के विरुद्ध पूर्व में चोरी के 07 अभियोग पंजीकृत हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा में देह व्यपार का भंडाफोड़,शहर के एक होटल से आपत्तिजनकर सामग्री के साथ 4 पुरुष समेत 3 महिलाएं को किया गिरफ्तार, सरगना सितारगंज निवासी राजा व अलग-अलग राज्य की हैं महिलाएं।

गिरफ्तार महिला अभियुक्त जसलीन कौर उर्फ प्रीति पुत्री मनोहर सिंह निवासी आवास-विकास विवेकानन्द स्कूल के सामने, थाना – हल्द्वानी, जनपद- नैनीताल उम्र 21 वर्ष है। करीब तीन लाख रूपये का सोने का हार व वाहन स्कूटी बरामद हार व वाहन स्कूटी बरामद की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट चौकी, प्रभारी टीपी नगर, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, कांस्टेबल गगनदीप, अनिल गिरी, महिला कांस्टेबल विमला टम्टा,कांस्टेबल तारा सिंह शामिल थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नाबालिग के साथ हुआ गैंगरेप, जागरण देखने गई थी किशोरी, युवकों ने आम के बाग में ले जाकर की दरिंदगी, मां ने पुलिस को दी तहरीर, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]