जिला कारागार हरिद्वार से दो कैदियों के भागने के मामले में  एक्शन, मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान, 6 कार्मिकों निलंबित,

जिला कारागार हरिद्वार से दो कैदियों के भागने के मामले में  एक्शन, मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान, 6 कार्मिकों निलंबित।

 

हरिद्वार: जिला कारागार हरिद्वार से दो बंदियों के भाग जाने की घटना पर 6 कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। उप महानिरीक्षक कारागार इसकी जांच कर रिपोर्ट सीएम धामी को देंगे.

जानकारी के अनुसार कैदी पंकज और राजकुमार मौका पाकर जेल से फरार हो गए. पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. राजकुमार विचाराधीन कैदी है. दोनों कैदियों के भागने के बाद से ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद से ही पुलिस दोनों कैदियों की तलाश में जुटी हुई है. अब इस मामले में अपडेट आया है. कैदियों के भागने के मामले में एक्शन लिया गया है. इस मामले में 6 कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये। ????????????????

https:/archives/24258

6 कार्मिकों में प्यारे लाल आर्य, प्रभारी अधीक्षक/कारापाल, कुवर पाल सिंह, उप कारापाल सर्किल जेलर / चक्राधिकारी, प्रेमशंकर यादव, दिन हेड वार्डर, विजय पाल सिंह, हेड वार्डर-प्रभारी गिर्दा हेड, ओमपाल सिंह, बदीरक्षक प्रभारी निर्माण स्थल, नीलेश कुमार, हेड वार्डर प्रभारी गेटकीपर पर कार्रवाई की गई है,. इन कार्मिकों को ड्यूटी के प्रति बरती गयी लापरवाही एवं उदासीनता के लिए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है.साथ ही घटना की विस्तृत जांच के लिए उप महानिरीक्षक कारागार को निर्देशित किया गया है. विस्तृत जांच में पाये गये तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये। ????????????????

https:/archives/24101

गौरतलब हैं कि  हरिद्वार जेल में हो रही थी रामलीला, मौका देखकर दो कैदी दीवार फांदकर हो गए फरार; अब पुलिस कर  तलाश रही है।यहा घटना हरिद्वार जेल की है, जेल से दो कैदी के फरार होने से हड़कंप मचा हुआ है. जेल में रामलीला देखने के दौरान कैदी कैसे भागे, अधिकारियों ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही दोनों कैदियों को पकड़ लिया जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये। ????????????????

 

हत्या के आरोप में आजीवन कारावास
जेल से फरार हुए कैदियों में से एक पंकज कुमार को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. जबकि, दूसरा कैदी रामकुमार का मामला अभी केस में चल रहा था और कोर्ट में सुनवाई की जानी थी. दोनों कैदियों ने जेल से बाहर निकलने के लिए एक सीढ़ी का सहारा लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये। ????????????????

 

जेल के अंदर कुछ काम चल रहा था, उसी के कारण वहां सीढ़ी लगाई गई थी. दोनों ही वहां से सबकी नजरों से दूर आए और सीढ़ी के जरिए बाहर निकल गए. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की लापरवाही के कारण दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. कैदी पंकज रुड़की और रामकुमार उत्तर प्रदेश के गोंड़ा का रहने वाला है. फिलहाल, जेल प्रशासन दोनों ही कैदियों को जल्द से जल्द खोजने की कोशिश में जुटा हुआ है।

यह ख़बर भी पढ़िये। ????????????????

https:/archives/24244

जिलाधिकारी ने क्या कहा?
हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया की जिला कारागार में अपहरण और हत्या के मामले में दो बंदी जेल में बंद थे जो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं जेल के अंदर एक निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण कार्य में लाई गई सीढ़ी की मदद से दोनों कैदी जेल से फरार होने में कामयाब रहे. जिलाधिकारी ने बताया इस मामले में जेल प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है. जेल में चल रही रामलीला में भाग न लेकर सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए था इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच भी कराई जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये। ????????????????

https:/archives/24295

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।