खटीमा-ऑनलाइन गेमिंग की लत -नतीजा ,सेना का जवान सरकारी इंसांस रायफल, 60 राउंड, चार मैंगजीन लेकर भागा ,करना चाहता था आत्महत्या ,पुलिस और आर्मी टीम ने होटल से भगोड़े जवान को घर दबोचा।
खटीमा। बंगाल इंजीनियर रेजीमेंट के असम से रायफल और मैगजीन लेकर फरार हुए जवान को खटीमा में लोकेशन पाए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस व आर्मी टीम ने तत्काल कारवाई करते हुए एक निजी होटल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जवान के कब्जे से सरकारी एक इंसास राइफल, 60 राउंड, 4 मैंगजीन, पोच, बैल्ट, आईकार्ड, पर्स, मोबाइल और एक घड़ी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार जवान के खिलाफ असम में भी मामला दर्ज है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
बाजार चौकी प्रभारी पंकज सिंह महर को बंगाल इंजीनियर रेजीमेंट, लेखावली (असम) के हाल निवासी अमाऊं नायक देवेन्द्र सिंह ने सूचना दी कि वह छुट्टी पर आया हुआ है। यह भी बताया कि कुछ दिन पहले बटालियन से सूचना मिली कि उनकी बटालियन में तैनात सिपाही सूरज चन्द्र जोशी पुत्र शिवदत्त जोशी निवासी- नन्दकुली, मौराड़ी, जनपद- चम्पावत चार अक्टूबर को अपने साथ रायफल इंसास मय 60 राउंड कारतूस के लेकर फरार हो गया है। जो संभवतः अपने घर जा सकता है। यह भी बताया कि मंगलवार को बटालियन से उसे सूचना मिली कि सूरज की लोकेशन खटीमा क्षेत्र में मिली है। और वह कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सूचना देने वाले देवेंद्र ने यह भी बताया कि उक्त सम्बन्ध में रेजीमेंट के नायक सूबेदार रवीन्द्र सिंह यादव द्वारा थाना बोरपाथार (असम) में उक्त सम्बन्ध में चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
इस सूचना पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसआई विनोद जोशी ने प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी को अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक दसौनी ने उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी के नेतृत्व में टीम को तलाशी के लिए भेजा गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पुलिस टीम ने सूचनाकर्ता देवेन्द्र सिंह के साथ आसपास तलाश किया गया। तलाशी के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित एक नीजि होटल में एक व्यक्ति कमरा नंबर 201 में रूका हुआ है और उसके पास राइफल भी है। पुलिस टीम के होटल पहुंचकर रिसेप्सन पर होटल मालिक से पूछताछ की गई और कमरा नंबर 201 खुलवाया गया। कमरा खोलते ही सूचनाकर्ता देवेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि यही सूरज चन्द्र जोशी है जो रायफल और राउण्ड चोरी करके भागा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पुलिस की पूछताछ उसने स्वयं को सूरज चन्द्र जोशी बताया और कहा कि वह वर्तमान में 237 इंजीनियर रेजीमेंट, लेखावाली, असम में तैनात है। कमरे की तलाशी लेने पर बैग के अंदर एक इंसास राइफल, 60 राउंड, चार मैंगजीन, एक पोच, एक बैल्ट, एक आईकार्ड, एक पर्स, एक मोबाइल फोन, एक घड़ी व पैंतीस सौ रूपये बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
कोतवाली प्रभारी मनोहर दसौनी ने आर्मी कैंप से भागे बंगाल इंजीनियर रेजीमेंट के जवान सुरेश चंद्र जोशी की मय राइफल व मैंगजीन के साथ गिरफ्तारी की सूचना असम व रेजीमेंट को दी गई। कोतवाल दसौनी ने बताया कि आरोपी जवान के खिलाफ धारा 317(2), 35, 106 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान टीम में एसएसआई विनोद जोशी, एसआई पंकज सिंह महर, प्रियांशु जोशी, आरक्षी राजेंद्र गिरी, शाहनवाज अंसारी आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
**************************************
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि बटालियन के नायब सूबेदार रवींद्र सिंह यादव द्वारा बताया कि 5 अक्टूबर को आर्मी जवान सूरज चंद्र जोशी निवासी चंपावत इंसास राइफल और 60 राउंड के साथ गाड़ी से कूदकर फरार हो गया था। जिसकी रिपोर्ट थाना बोरपाथर असम में दर्ज कराई गई है। जहां आरोपी जवान के खिलाफ धारा 303(2), 306 बीएनएस व आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
*************************************-
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
**************************************
सूरज चंद्र जोशी मार्च 2020 में बीईजी रूड़की में भर्ती हुआ था। वर्तमान में पोस्टिंग आसाम में चल रही थी। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपी सूरज चंद्र जोशी द्वारा बताया गया कि वह ऑनलाइन गेम में 15 लाख से अधिक रुपये हार गया था और उसने बैंक से 10 लाख का लोन लिया हुआ था। वह भी ऑनलाइन गेम में हार चुका है। इससे वह परेशान चल रहा था। कोतवाल ने कहा कि ऑनलाइन गेम में हारे गए पैसों की भी पुष्टि की जा रही है। मामला आर्मी से जुड़ा होने के कारण आईबी, आर्मी इंटेलीजेंस, एलआईयू तथा पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
**************************************
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa