दुखद सड़क हादसा- घर से मंदिर के लिए निकले युवक , स्कार्पियो अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरी ,हादसे में तीन युवकों की हुई मौत. घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर, परिजनों में मचा कोहराम
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा हादसा पिथौरागढ़ में हुआ है, जहां जाजरदेवल थाना क्षेत्र के कनारी-पाभै मोटर मार्ग पर एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और फायर की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. फिर शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. उधर, हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस के मुताबिक, आज यानी 7 अक्टूबर को कनारी-पाभै मोटर मार्ग में एक स्कॉर्पियो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे जा गिरा. जिससे वाहन सवार तीन लोगों की जान चली गई. हादसे की सूचना पर जाजरदेवल थानाध्यक्ष प्रकाश पांडे की नेतृत्व में पुलिस, फायर और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह दौला निवासी कैलाश कापड़ी (42) पुत्र मथुरा दत्त कापड़ी, दीपक नगरकोटी (46) पुत्र जगदीश नगरकोटी और मखौलीगांव निवासी महेंद्र नगरकोटी (32) पुत्र दयालु नगरकोटी स्कार्पियो से खड़क्यामानू मंदिर के लिए निकले।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इसी बीच उनकी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर 800 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गई। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पहुंचाया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों में कोहराम मचा है।इसके अलावा विभिन्न संगठनों ने हादसे पर गहरा शोक जताया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
फिलहाल, हादसा किस वजह से हुआ? उसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. हादसे की वजह की बारीकी से जांच की जा रही है. मृतक इस मार्ग पर क्यों गए थे और कहां जा रहे थे? इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है. – प्रकाश पांडे, थानाध्यक्ष, जाजरदेवल
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa