नगर क्षेत्र में मंडी स्थित स्पा सेंटर की आड़ देह व्यापार करने पर लाइनवुड स्पा एंड सैलून से 4 लोगों को किया गिरफ्तार,  मौके से 05 पीड़िताओं को पुलिस ने किया रेस्क्यू।

पुलिस ने की अचानक छापेमारी, नगर क्षेत्र में मंडी स्थित स्पा सेंटर की आड़ देह व्यापार करने पर लाइनवुड स्पा एंड सैलून से 4 लोगों को किया गिरफ्तार,  मौके से 05 पीड़िताओं को पुलिस ने किया रेस्क्यू।

स्पा सेंटरों पर एक साथ दून पुलिस ने चलाया आकस्मिक चेकिंग अभियान,स्पा सेंटरों पर एक साथ दून पुलिस की रेड, पटेलनगर में हो रहा था स्पा सेंटर की आड़ में गन्दा काम, 4 गिरफ्तार।

देहरादून ( उत्तराखंड) एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नगर व देहात क्षेत्र में स्पा सेंटरों की पुलिस द्वारा की गई आकस्मिक चेकिंग ,पटेलनगर क्षेत्र में एक स्पा के अनैतिक देह व्यापार में लिप्त होने पर उसके विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में किया अभियोग पंजीकृत, अन्नमिताएं पाए जाने पर 26 स्पा सेंटर संचालकों की विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत की गयी चालानी कार्यवाही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज दिनाँक 29/09/24 को सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा एक साथ स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग की गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23868

चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा कुल 70 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए वहाँ स्थित सीसीटीवी कैमरों, आने जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में पूछताछ की गई तथा स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित स्पा सेंटरों के 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 29 चालान करते हुए 10,750/= रू० संयोजन शुल्क की धनराशि वसूली गई तथा 26 स्पा सेंटर का 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23899

इस दौरान पटेल नगर क्षेत्र में मंडी के पास लाइनवुड स्पा एंड सैलून में 03 पुरुषों व 03 महिलाओं के आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर संबंधित स्पा संचालिका सहित 04 लोगो के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार (रोकथाम) अधिनियम ,1956 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया, तथा मौके से 05 पीड़िताओं को रेस्क्यू किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23834

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- शोभा रानी पुत्री सुदेश्वर सैनी निवासी रामपुरम, कांवली रोड, देहरादून
2- विजय कुमार गुरुंग पुत्र गन बहादुर गुरुग निवासी क्लेमेंट टाउन, देहरादून
3- मौ० शादाब पुत्र मौ० याकूब निवासी गंदेवाड़ा, सहारनपुर
4- मो० अमजद पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी छुटमलपुर सहारनपुर।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23791

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।