उत्तराखंड- विजिलेंस ने मर्सिडीज में घूमने वाला ग्राम विकास अधिकारी को किया गिरफ्तार, महज 11 साल की नौकरी में करोड़ों का साम्राज्य ,आय से 314 प्रतिशत अधिक मिली संपत्ति ।

उत्तराखंड- विजिलेंस ने मर्सिडीज में घूमने वाला ग्राम विकास अधिकारी को किया गिरफ्तार, महज 11 साल की नौकरी में करोड़ों का साम्राज्य ,आय से 314 प्रतिशत अधिक मिली संपत्ति ।

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार इस तरीके से अपने पर प्रसार चुका है कि एक ग्राम विकास अधिकारी तक के पास करोड़ों की अवैध संपत्ति है। ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत रामपाल सिंह की तन्ख्वाह करीब एक लाख रुपये है। वह मर्सिडीज से चलता है और हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद तक उसकी संपत्तियां हैं।

आय से अधिक संपत्ति अर्जित के आरोप में हरिद्वार के लक्सर ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी रामपाल पर शिकायर दर्ज की गई थी। विजिलेंस की जांच में वीडीओ के पास 314 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है।पूछताछ में सही जानकारी न देने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23003

जानकारी के अनुसार, आरोपी ग्राम विकास अधिकारी रामपाल पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायर दर्ज की गई थी। पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त की 01.01.2007 से 31.12.2018 तक वैध स्रोतों से अर्जित कुल प्राप्त आय 1,50,52,159.00/- (एक करोड पचास लाख बावन हजार एक सौ उनसठ रुपये) ही हैं। लेकिन कुल व्यय 6,23,32,159.00/- (छः करोड तेईस लाख बत्तीस हजार एक सो उनसठ रुपये) है। कुल आय से 4,72,80000/- (चार करोड़ बहत्तर लाख अस्सी हजार रुपये) अधिक मतलब 314 प्रतिशत अधिक है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23732

1,50,52,159 व कुल व्यय 6,23,32,159 था। जो कि कुल आय से 4,72,80000 अधिक होना पाया गया है। जो कि आय के सापेक्ष 314 प्रतिशत अधिक है। यह ग्राम विकास अधिकारी हैं रामपाल सिंह (ब्लॉक लक्सर जिला हरिद्वार) जिन्हें आज विजिलेंस ने आए से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार कर लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23751

ग्राम विकास अधिकारी की पत्नीपूनम सिंह के नाम पर हरिद्वार में विभिन्न स्थानों पर 07 भू- खण्ड, गाजियाबाद में 01 डुप्लेक्स बिल्डिंग और 01 भू-खण्ड, बुलन्दशहर में 01 भू-खण्ड, 01 मर्सडीज कार (मूल्य रू. 50 लाख), 01 हुण्डई कार (मूल्य रू. 24 लाख) 03 दुपहिया वाहन (02 एक्टिवा व 01 बुलेट) हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23681

अभियुक्त रामपाल, ग्राम विकास अधिकारी को पूछताछ के लिए सतर्कता सैक्टर कार्यालय देहरादून पर बुलाया गया था। अभियुक्त रामपाल से इतनी अधिक संपत्ति की जानकारी मांगी गई तो ग्राम।विकास अधिकारी के पास कोई भी विवरण इसका नहीं था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23268

विवेचना में पर्याप्त तथ्यों के आधार पर शासन ने आरोपी रामपाल के खिलाफ़ अभियोजन चलाये जाने की अनुमति प्रदान की गई, जिसके बाद आज शुक्रवार 27 सितम्बर को सतर्कता सेक्टर कार्यालय देहरादून में हिरासत में लिया गया ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23583

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले मुख्यमंत्री धामी, कहा- लैंसडौन और रानीखेत छावनी क्षेत्र नगर पालिका में हो शामिल, धारचूला और जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड को क्षेत्रीय हवाई सेवाओं के उपयोग के लिए अनुमति देने का किया आग्रह।

देहरादून-पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री धामी की पहल ,पत्रकारों और परिजनों के लिए नि:शुल्क विशेष स्वास्थ्य कैम्प, विशेषज्ञ डॉक्टरों की रही मौजूदगी, मेडिकल कैम्प में 350 से अधिक की हुई जांच।