मानवता के मिशाल पेश कर उत्तराखंड मित्र पुलिस ने पश्चिम बंगाल के गुमशुदा मानसिक रूप से कमजोर 64 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को मिलाया परिजनों से..एसआई संतोषी नेगी को रात्रि गस्त के दौरान पूरनपुर रोड बीच जंगल पर सड़क किनारे मिला लेटा हुआ।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के थाना झनकइया में मानवता के मिशाल पेश की है। रात्रि गश्त के दौरान थाना झनकईया के रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक संतोषी नेगी को मानसिक रूप से कमजोर 64 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति पूरनपुर रोड (वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्र) पर सड़क किनारे लेटा हुआ मिला। बुजुर्ग व्यक्ति को थाना परिसर में लाकर पानी भोजन आदि कराकर जानकारी प्राप्त की गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
भाषा के कारण कुछ प्रारंभिक परेशानियां भी सामने आई किंतु कुछ शब्दों के आधार पर यह ज्ञात हो सका कि पश्चिम बंगाल के कृष्णगंज थाना क्षेत्र का नंबर लेकर उप निरीक्षक संतोषी नेगी द्वारा उसमें संपर्क किया गया। पता चला कि उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई है। इस आधार पर उनके परिजनों का नंबर भी प्राप्त हो गया। उनके परिजनों से काफी बार फोन करने के बाद संपर्क हो पाया फोन में भी भाषा की प्रॉब्लम होने के बाद वीडियो कॉल के माध्यम से बुजुर्ग व्यक्ति को उनके परिजनों से बात कराई गई और उनको आश्वस्त किया गया कि हमारी देखरेख में ठीक है और आप इनको ले जा सकते हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इसके संबंध में जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि इस व्यक्ति का नाम गोपाल मंडल पुत्र विशेषण मंडल निवासी हरीश नगर थाना कृष्णगंज जिला लुधियाना पश्चिम बंगाल है।जिसकी थाना कृष्णगंज पश्चिम बंगाल में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है। गुमशुदा के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी गई, जिस पर गुरुवार को गुमशुदा के परिजन थाने पर पहुंचे। इस पर गोपाल मंडल को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
गोपाल मंडल पुत्र विशिष्ट मंडल निवासी ग्राम हरीश नगर थाना कृष्णगंज जिला लुधियाना पोस्ट बानपुर पश्चिम बंगाल जन्मतिथि 1960 पूरनपुर की तरफ जो थाना झनकईया से लगभग 3 किलोमीटर पूरनपुर रोड बीच जंगल में मिले थे।
थाना पुलिस द्वारा पूछताछ कर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त व्यक्ति की गुमशुदा की 15 अगस्त को थाना कृष्णगंज पश्चिम बंगाल में दर्ज है कृष्णगंज थाने के सब इंस्पेक्टर रूपेश विश्वास से बात होने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति के गुमशुदगी से संबंधित कागजात प्रेषित किये जाएंगे। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
थानाध्यक्ष झनकईया एवं समस्त टीम द्वारा पश्चिम बंगाल के गुमशुदा बुजुर्ग व्यक्ति को उनके परिजनों से मिलने पर खुशी व्यक्त की। गुमशुदा बुर्जुग को मिलाने वाली टीम में एसआई संतोषी नेगी, आरक्षी दिगंबर, विनीत कुमार, मोहन कुमार आदि थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa