खटीमा- आफटर नून रेस्टोरेंट&बार कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले भाजयुमो के इन नेताओं पर मुकदमा हुआ दर्ज,📹👉👇देखिये मारपीट के वायरल हो रहे वीडियो।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) आफ्टर नून रेस्टोरेंट कैफे बार में रात 11 बजे कर्मचारी द्वारा बियर देने से मना करने पर तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में भाजयुमो नेता समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट और जातिसूचक शब्दो का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया था जिसके आधार पर मंगलवार को पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि टनकपुर रोड स्थित आफ्टर नून रेस्टोरेंट बीयर बार कर्मी गड़ीगोठ बनबसा निवासी विनोद कुमार पुलिस को दी तहरीर में कहा की टनकपुर रोड ग्राम-तीगरी अमाउँ में स्थित बार में 22 सितंबर को रात्रि करीब 11:09 मिनट पर प्रार्थी के बार में अचानक गेट तोड़ कर पांच युवक एक राय होकर बार में घुस आये और प्रार्थी से बीयर मांगने लगे तो प्रार्थी ने कहा कि अब बार बन्द हो चुका है तो प्रार्थी के साथ गाली गलौज करने लगे बोले साले हरिजन तू हमे बीयर नहीं देगा तो हम तुझे जान से मार देगें और तू घर भी नहीं जा पायेगा और प्रार्थी को उक्त लोगो ने लात घूसों से मारना शुरू कर दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
प्रार्थी जमीन पर गिर गया तथा प्रार्थी के चीखने चिल्लाने पर प्रार्थी के साथी कर्मचारी मनोज सिंह भण्डारी, प्रकाश सिंह मेहरा, मंगल सिंह तथा विकास प्रसाद प्रार्थी को बचाने आये तो उक्त लोगों ने उनके साथ भी गाली गलौज और मार पीट की जिससे प्रार्थी के साथी कर्मचारियों को भी काफी गम्भीर चोटें आयी, तथा मनोज सिंह का मोबाईल भी तोड दिया था।
उक्त लोगो के द्वारा प्रार्थी व प्रार्थी के साथी कर्मचारियो के आने जाने का रास्ता भी बन्द कर दिया तथा सभी को धमकी दी कि अगर कोई भी पुलिस थाने गया तो हम घेर का सभी को मार देगें।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पुरानी सेल टैक्स गली खटीमा निवासी भाजयुमो नेता शशांक बिष्ट, अमाऊ निवासी हिमांशु चौहान, राजीव नगर निवासी अशर्फी लाल, कंजाबाग निवासी सिद्धांत सिंह, भूड़ निवासी प्रमोद गढ़कोटी के खिलाफ धारा 115(2), 199(1), 352 बीएनएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इधर अशर्फी लाल ने भी बार कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर सौप मारपीट व 4 तोले सोने की चैन छीन कर ले जाने का आरोप लगाया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa