विदेश में नौकरी की आड़ में थाईलैंड में बेचे उत्तराखंड के 7 नौजवान, धोखाधड़ी करने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को बनबसा पुलिस ने गुजरात से दबोचा,खटीमा निवासी आरोपी राहुल उपाध्याय के दुबई भागने की आंशका।
विदेश मंत्रालय की मदद से सभी सातों युवकों को सुरक्षित लाया गया, चंपावत पुलिस ने गिरोह के सरगना को गुजरात के पोरबंदर से गिरफ्तार, खटीमा निवासी आरोपी राहुल उपाध्याय के दुबई भागने की आंशका
बनबसा ( चम्पावत) । विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को थाईलैंड में बेचने वाले गुजरात के पोरबंदर निवासी एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का खटीमा निवासी एक साथी दुबई भागने में सफल रहा है। घटनाक्रम का खुलासा 16 सितंबर को खुद पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरोह ने चंपावत, ऊधमसिंह नगर व देहरादून के कुल सात युवाओं को 25 हजार भारतीय रुपये प्रति व्यक्ति की दर से बेच दिया था।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
बनबसा के राजेंद्र सौन ने 10 जुलाई को बनबसा थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसका पुत्र ललित अपने दो दोस्तों विकास व कमलेश और खटीमा निवासी तीन युवकों के साथ काम की तलाश में दिल्ली गए थे। जहां से सभी 6 युवक थाईलैंड की राजधानी बैंकाक ले जाए गए। बैंकाक जाने के बाद से परिजनों का युवाओं से संपर्क नहीं हुआ। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बनबसा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सोमवार को एसपी अजय गणपति ने पूरे मामले का प्रकरण का खुलासा किया। खटीमा निवासी राहुल उपाध्याय ने गुजरात निवासी जयदीप रामजी टोकड्या उर्फ जय जोशी के साथ मिलकर उत्तराखंड के 7 युवाओं को ठगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बैंकाक बुलाकर विदेशी गिरोह को बेच दिया। गिरोह के सदस्य सभी को म्यांमार में गोपनीय स्थान पर ले गए। जहां बंधक बनाकर युवाओं से आँनलाइन ठगी करने के लिए मजबूर किया गया। मना करने पर प्रताड़ना दी गई। वापस भारत भेजने के बदले युवाओं से मोटी रकम वसूली गई। युवाओं ने किसी का फोन हाथ लगने पर इसकी शिकायत परिजनों से की थी। विदेश मंत्रालय के जरिए थाईलैंड और म्यांमार में भारतीय दूतावास से संपर्क कर युवाओं की भारत वापसी कराई। एसपी का कहना है कि आगे की पूछताछ के बाद गिरोह को लेकर और भी खुलासे हो सकते हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
एसपी गणपति ने बताया कि प्रकरण में संलिप्त 30 वर्षीय जयदीप रामजी टोकड़या उर्फ जय जोशी को बनबसा पुलिस और SOG ने 13 सितंबर को गिरफ्तार किया।अभियुक्त जय जोशी जिसका वास्तविक नाम जयदीप रामजी टोकड़िया है जो के गुजरात राज्य के गांव टुकड़ा पोरबन्दर(गुजरात) में होना प्रकाश में आने पर थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जय जोशी जिसका वास्तविक नाम जयदीप रामजी टोकड़िया को बीति 13 सितंबर को गिरफ्तार किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि अपने दोस्त राहुल उपाध्याय के साथ मिलकर बनबसा क्षेत्र के 3 तथा खटीमा क्षेत्र के 3 युवकों को अपनी बातों में बहला फुसलाकर बैंकॉक बुलाया था जहां से उन्हे विदेशी कम्पनियों के हाथों 10000/- थाई भाट प्रति व्यक्ति के हिसाब से बेच दिया था। दूसरे अभियुक्त राहुल उपाध्याय का वर्तमान में दुबई भाग जाना प्रकाश में आया है । जिसके विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त जगदीप के ऊपर खटीमा रायवाला देहरादून और कमला एमबाग जिला पोरबंदर गुजरात में भी मामले दर्ज हैं ।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
अभियुक्त जय जोशी जिसका वास्तविक नाम जयदीप रामजी टोकड़िया है, गुजरात राज्य के गांव टुकड़ा पोरबंदर (गुजरात) में होने की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त जय जोशी को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया। अग्रिम विवेचना धारा 323/344/346/347/367/374/386/419/420/120 बी भादवि के तहत की जाएगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पूर्व में रहा है आपराधिक इतिहास
चंपावत। पकड़े गए अभियुक्त जय जोशी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। खटीमा कोतवाली में धारा 323/344/346/347/367/374/386/419/420/120 (बी) भादवि, थाना रायवाला देहरादून में धारा 323/344/346/347/367/374/386/419/420/120 (बी) और धारा 4/5 जुआ अधिनियम थाना कमलाबाग जिला पोरबंदर गुजरात में मामला दर्ज है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पूरी जांच के बाद ही भेजें विदेश
चंपावत। एसपी अजय गणपति ने कहा कि विदेश में नौकरी के नाम पर झांसे में न आएं। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए पूरी जांच परख के बाद ही अपने बच्चों को विदेश में नौकरी के लिए भेजने के लिए कहा।
पुलिस टीम में उ.नि.लक्ष्मण सिंह जगवाण, थानाध्यक्ष बनबसा उ.नि.मनीष खत्री(प्रभारी SOG),जगवीर सिह ,सीपी मदन सिह,अनिल कुमार,गणेश सिह,गिरीश भट्ट शामिल रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa