उधमसिंह नगर का चार्ज संभालने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दिखाया कड़ा एक्शन,वन कर्मियों पर फायरिंग मामला पर लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड।
जनपद उधमसिंह नगर का चार्ज संभालने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पहला एक्शन दिखा दिया है. एसएसपी ने वन विभाग की टीम पर हुई फायरिंग के मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।
रुद्रपुरः( उधमसिंह नगर ) वन विभाग की टीम पर तस्करों द्वारा की गई फायरिंग मामले में चौकी इंचार्ज गूलरभोज की लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार टीमों का गठन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/22959
ये है मामलाः शुक्रवार दोपहर बाद उधमसिंहन नगर के अंतर्गत पीपल पड़ाव रेंज की टीम को सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ अज्ञात लोग तस्करी के लिए घुसे हैं। जिस पर वन टीम ने गूलरभोज चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट को सूचना दी। लेकिन चौकी इंचार्ज द्वारा चौकी में न होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद टीम जंगल की ओर रवाना हुई।इस दौरान जंगल में वन विभाग की टीम और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/22696
घटना में रेंजर रूप नारायण गौतम सहित 4 वन कर्मी गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए। आज एसएसपी ने जब घटना की समीक्षा की तो चौकी इंचार्ज की लापरवाही सामने आई। सामने आया कि चौकी इंचार्ज ने सूचना को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया. वहीं एसएसपी के मुताबिक, इससे पूर्व की घटनाओं में चौकी इंचार्ज द्वारा विवेचक रहते हुए तस्करों पर कार्रवाई नहीं करना पाया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/22853
फिलहाल एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमों का गठन किया है। इसके अलावा अलग से एसओजी की टीम को लगाया गया है। एसएसपी का कहना है। कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/22887

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa