बनबसा- इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर विधायक के भाई व उसके साथी से 40 ज़िन्दा राउंड एस एस बी ने किए जब्त, दोनों से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ जारी।
बनबसा ( चम्पावत) बनबसा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एस एस बी की 57 वीं वाहिनी की बीओपी बनबसा द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे रूटिंन चैकिंग के दौरान दो लोगों को 40 जिन्दा राउंड के साथ पूछताछ जारी है।
एस एस बी की सीमा चौकियों द्वारा सीमांत क्षेत्रों में अपराध को रोकने के लिए मनोहर लाल, कमांडेंट 57वीं वाहिनी के मार्गदर्शन व जसोबंता सेनापति, सहायक कमांडेंट के अध्यक्षता में सीमा चौकी बनबसा के द्वारा विशेष सूचना पर आधुनिक मशीनों के सहायता से तलाशी अभियान चलाई जा रही था।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इसी दौरान भारत से नेपाल जा रहे दो व्यक्तियों को देखा गया तथा उनके सामानों की गहनता पूर्वक जाँच करने के दौरान अन्य अवैध सामानों के साथ 7.65 MM के अवैध 40 जिन्दा राउंड पाए गए । तत्काल प्रभाव दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया व अवैध जिन्दा गोलियों को अन्य अवैध सामान के साथ जब्त किया गया। एस एस बी द्वारा पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा अपना नाम।
सतीश नैनवाल, उम्र 40 वर्ष, पिता चन्द्र दत्त पता- नैनीताल।
दिनेश चन्द्र उम्र- 47 वर्ष, पिता-शेर राम पता अल्मोडा।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
बताया है। अग्रिम कार्यवाही हेतु दोनों व्यक्तियों को जब्त किये गए सामानों के स्थानीय थाना बनबसा को सुपुर्द किया जा रहा है। SSB सीमांत क्षेत्रो के सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है व इस प्रकार के अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।
इस दौरान उप निरीक्षक आरती बुनकर, मुख्य आरक्षी संजीत सिंह बाली, आरक्षी राम सिंह नुवाद व महिला आरक्षी नेहा गुमा समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के कर्मचारी मौजूद रहे थे।
यह इस मामले में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया दोनों व्यक्तियों को एस एस बी द्वारा पुलिस के सुपुर्द किया गया है। बरामद 40 जिंदा राउंड के वैध प्रपत्रों मांगे गए है। जांच उपरांत विधि सम्मत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस: एसएसबी ने दोनों आरोपियों को पकड़ कारतूस सहित बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया है। फिलहाल पूरे मामले में बनबसा पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।कारतूस को कहां से लाकर नेपाल में किसको सप्लाई देने जा रहे थे। उसकी जानकारी जुटा रही है. साथ ही पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर चौकसी के लिए एसएसबी लगातार चेकिंग अभियान चलाते रहती है। जिससे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग सके। चेकिंग के दौरान कई बार अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपी हत्थे चढ़ते हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa