Khatima
अवैध मिट्टी खनन का आज भी पूरे दिन चला खेल।
दौड़ती रही मिट्टी से भरी ट्रालियां
तहसील प्रशासन के विभागीय कर्मचारियों के अनुसार खटीमा में किसी भी व्यक्ति के पास नही है मिट्टी खनन की अनुमति।
आखिर बिना अनुमति कैसे दौड़ रही दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली
सितारगंज रोड पर खुलेआम मिट्टी माफिया प्रशासन की नाक के नीचे कर रहे मिट्टी खनन।
दो दर्जन से अधिक लोग मिट्टी खनन करने में लोग है शामिल।
खटीमा,चकरपुर, झनकट,मझोला,बिछवा, बिगराबाग, कुटरा,नोगवा, जमौर छेत्र में सक्रिय।
फसल कटने के बाद हो जाते है सक्रिय, जे सी बी,ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य संसाधन से होते है पूर्ण।
खनन में खेत से मिट्टी उठाने के लिए अपनाते है नया तरीका,एक साथ ही खेत में लगाते है दर्जनों ट्राली, मशीन से मिट्टी निकाल एकड़ो का खेत रात भर में कर देते है तीन से चार फीट का खुदान।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa
Post Views: 134